IND vs AUS: टीम इंडिया में हुआ बड़ा बदलाव, आर अश्विन की जगह इस युवा खिलाड़ी को मिला मौका
India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे मैच के बाद आर अश्विन ने संन्यास का ऐलान कर दिया था। अश्विन की जगह मुंबई के उभरते हुए खिलाड़ी तनुष कोटियान जगह लेने के लिए तैयार हैं। ऑलराउंडर तनुष कोटियान बॉक्सिंग डे क्रिकेट से पहले टीम इंडिया से जुड़ने के लिए तैयार हैं। वह मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरने के लिए तैयार हैं। कोटियान का शुमार एक शानदार ऑलराउंडर के तौर पर किया जाता है। उन्होंने शानदार प्रदर्शन से खासा प्रभावित किया था।
विजय हजारे ट्रॉफी में ले रहे हैं हिस्सा
कोटियान फिलहाल विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई की ओर से भाग ले रहे हैं। वह अभी अहमदाबाद में हैं। हालांकि वह मुंबई आएंगे और यहां से मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेंगे। हाल ही में कोटियान ने इंडिया A के लिए ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। वह पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया में ही थे। ऐसे में उन्हें वीजा समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
ऐसा रहा है करियर
कोटियान ने अब तक खेले गए 33 प्रथम श्रेणी मैच में बल्लेबाजी और गेंदबाजी से शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 101 विकेट लेने के साथ 41.21 की औसत के साथ 1525 रनों को अपने नाम किया है। प्रथम श्रेणी मैच में इस खिलाड़ी ने 2 शतक अपने नाम किए हैं।
वहीं लिस्ट A मैच में उन्होंने 20 मैच में 20 विकेट और 90 रन बनाए हैं। वहीं 33 टी-20 मैच में इस खिलाड़ी ने 33 विकेट लेने के अलावा 87 रन भी बनाए हैं।
26 दिसंबर से चौथा टेस्ट मैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में खेला जाएगा। इस मैच से पहले कोटियान भारतीय टीम के साथ जुड़ जाएंगे। आखिरी पांच मैच में कोटियान ने 3 विकेट अपने नाम किए हैं, जबकि उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला है।
ये भी पढ़ें:- आकाश चोपड़ा ने चुने साल 2024 के 5 बेस्ट टी-20 बल्लेबाज, लिस्ट में दो भारतीय नाम शामिल