टीम इंडिया अभी भी बना सकती है WTC के फाइनल में जगह, जानें क्या बन रहे हैं समीकरण
Team India: साउथ अफ्रीका ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान को 2 विकेट से हरा दिया है। इस मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है। इस सीरीज का दूसरा मैच 3 जनवरी को खेला जाएगा।
साउथ अफ्रीका के क्वालिफाई करने के बाद टीम इंडिया के लिए WTC के फाइनल में जगह बनाना मुश्किल हो गया है। लेकिन अभी भी टीम इंडिया फाइनल की रेस से बाहर नहीं हुई है। आइये जानते है कि टीम इंडिया कैसे WTC के फाइनल में जगह बना सकती है।
जानें कैसे टीम इंडिया बना सकती है WTC के फाइनल में जगह
अगर भारत को WTC के फाइनल में जगह बनाने है तो चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म होना चाहिए। इसके अलावा टीम इंडिया को सिडनी टेस्ट मैच में जीत हासिल करनी होगी। इसके बाद ये उम्मीद करनी होगी कि ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका के खिलाफ एक भी टेस्ट मैच ना जीत पाए।
वहीं, अगर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 1-1 की बराबरी खत्म होती है तो टीम इंडिया को यह उम्मीद करनी होगी कि श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में 1-0 से हरा दे। अगर ऐसा होता है तो टीम इंडिया WTC के फाइनल में जगह बना सकती है।
बराबर पर है बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी तीन मैच के बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। पहले मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया ने 295 रन से हरा दिया था। वहीं, दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार वापसी करते हुए 10 विकेट से हरा दिया था। जबकि तीसरा मैच बारिश की वजह से ड्रॉ रहा था। इस सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है।