whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

IND vs ENG: गौतम गंभीर ने वो कर दिखाया जो कोई ना कर पाया, वर्ल्ड रिकॉर्ड से क्रिकेट जगत हिलाया

हेड कोच गौतम गंभीर की देखरेख में टीम इंडिया ने टी-20 इंटरनेशनल में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला है। भारत ने इंग्लैंड को पांच मैचों की सीरीज में 4-1 से रौंदा।
04:56 PM Feb 03, 2025 IST | Shubham Mishra
ind vs eng  गौतम गंभीर ने वो कर दिखाया जो कोई ना कर पाया  वर्ल्ड रिकॉर्ड से क्रिकेट जगत हिलाया
Gautam Gambhir

Team India World Record: न्यूजीलैंड से घर में मिली शर्मनाक हार। ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टूटा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को तीसरी बार जीतने का सपना। इन दो सीरीज के बाद जब टीम इंडिया का रिपोर्ट कार्ड बना, तो सबसे बड़ा गुनहगार नए हेड कोच गौतम गंभीर को ठहराया गया। किसी ने गंभीर की रणनीति पर सवाल खड़े किए, तो क्रिकेट के कई जानकारों ने तो गंभीर को इस्तीफा सौंप देने की सलाह दे डाली। खबरें ऐसी भी आईं कि सिलेक्टर्स ने गौतम संग बैठकर 'गंभीर' बातचीत भी की। टेस्ट में भले ही गंभीर की देखरेख में भारतीय टीम अब तक कोई खास मुकाम हासिल नहीं कर पाई है, लेकिन टी-20 इंटरनेशनल में गौतम का हर दांव पूरी तरह से फिट बैठ रहा है।

Advertisement

गंभीर के कहने पर सूर्यकुमार यादव को टी-20 इंटरनेशनल की कप्तानी सौंपी गई। गंभीर युग में टीम इंडिया ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में श्रीलंका, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका और अब इंग्लैंड को रौंद चुकी है। गौतम की अटैकिंग अप्रोच के बूते भारतीय टीम टी-20 में लगातार जीत का परचम लहरा रही है। गंभीर के राज में टीम इंडिया ने इस फॉर्मेट में वो मुकाम हासिल कर लिया है, जहां तक दुनिया की कोई भी टीम नहीं पहुंच सकी है।

गंभीर राज में बना वर्ल्ड रिकॉर्ड

दरअसल, भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने टी-20 इंटरनेशनल में इन दिनों रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा रखी है। सूर्या की कप्तानी में खेले पिछले 10 मैचों में से 3 बार इंडियन बैटर्स ने हंसते-खेलते हुए 240 से ज्यादा का टोटल खड़ा किया है, जो एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है। फटाफट क्रिकेट में दुनिया की कोई भी टीम यह मुकाम आजतक हासिल नहीं कर सकी है। भारतीय टीम ने यह उपलब्धि हेड कोच गौतम गंभीर के कार्यकाल में हासिल की है।

Advertisement


गंभीर को हमेशा से ही अटैकिंग अप्रोच के लिए जाना जाता है। हेड कोच की जिम्मेदारी संभालने के बाद से गंभीर की अप्रोच इंडियन टीम के खेल में भी साफतौर पर दिखाई दी है। यही वजह है कि मैदान पर भारतीय प्लेयर्स बेखौफ क्रिकेट खेल रहे हैं, जिसका भरपूर फायदा भी अब तक मिला है।

Advertisement

आलोचकों को करारा जवाब

ऑस्ट्रेलिया में मिली शर्मनाक हार के बाद गौतम गंभीर आलोचकों के निशाने पर थे। गंभीर की रणनीति पर कई तरह के सवाल खड़े किए जा रहे थे। क्रिकेट पंडितों का कहना था कि गौतम की देखरेख में टीम इंडिया का बंटाधार हो रहा है। हालांकि, गंभीर ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज में मिली 4-1 की धमाकेदार जीत से अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया। अब अगर भारतीय टीम इसी फॉर्म को वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी में भी जारी रखने में सफल रहती है, तो कोच गंभीर की काबिलियत पर उठ रहे सवालों पर भी पूरी तरह से विराम लग जाएगा।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो