भारत के लिए साउथ अफ्रीका बनी टेंशन, WTC फाइनल के लिए टीम को चाहिए अब पाकिस्तान का साथ!
World Test Championship: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट जीतकर टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है। टीम ने इसके साथ ही पॉइंट्स टेबल में एक बार से टॉप पोजीशन हासिल कर ली है। भारत के लिए कंगारू टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बचे हुए चार मैच काफी महत्वपूर्ण होंगे। टीम अगर यह सीरीज 3-0, 4-0, 5-0 या 4-1 से अपने नाम करती है तो वो सीधे तौर पर डब्ल्यूटीसी के फाइनल मुकाबले में जगह बना लेगा।
भारत को साउथ अफ्रीका से खतरा
हालांकि अगर कहीं ऑस्ट्रेलिया भारत से टेस्ट सीरीज जीत गया, तो फिर टीम इंडिया अगर-मगर के चक्कर में दूसरी टीमों पर निर्भर हो जाएगी। देखा जाए तो बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का परिणाम काफी हद तक डब्ल्यूटीसी फाइनल की तस्वीर साफ कर देगा। भारत को मौजूदा समय में साउथ अफ्रीका टीम से सबसे ज्यादा खतरा है, जो इस समय डब्ल्यूटीसी के पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है।
यह भी पढ़ें: KKR ने खोज लिया है अपना नया कप्तान! इस भारतीय खिलाड़ी पर दांव लगाने की है तैयारी
घर में ही तीनों मैच खेलेगी साउथ अफ्रीका
ऐसा हम इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि उसे मौजूदा डब्ल्यूटीसी सायकल के बचे हुए तीनों मैच घर में ही खेलने हैं। टीम अगर तीनों मैच जीत गई तो उसकी डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह पक्की कर लेगी। प्रोटियाज टीम को घर में श्रीलंका से एक जबकि पाकिस्तान से दो मैच खेलने हैं। टीम का जीत प्रतिशत इस समय 59.26% है और तीनों मैचों में जीत दर्ज करने से उसका जीत प्रतिशत 69.44% हो जाएगा। इसको देखते हुए भारत को श्रीलंका या पाकिस्तान की जीत की दुआ करनी होगी।
पाकिस्तान के जीतने से भारत को फायदा
पाकिस्तान साउथ अफ्रीका से अगर एक मैच भी जीतने में सफल रहा तो इसका फायदा भारत को ही होगा। श्रीलंका की बात करें तो उसके लिए अब हर मैच जीतना जरूरी हो गया है। अब उसका अधिकतम जीत प्रतिशत 61.53% हो सकता है। यह तभी संभव होगा जब वे दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने सभी बचे हुए मैच जीते। बता दें कि इंग्लैंड से हारने के बाद न्यूजीलैंड की फाइनल में पहुंचने की संभावनाएं लगभग खत्म हो चुकी हैं।
यह भी पढ़ें: फिर फ्लॉप हुए 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी, जापान के खिलाफ भी खामोश रहा बल्ला