IND vs NZ: पुणे में कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड, दूसरे टेस्ट में यह खिलाड़ी बनेगा न्यूजीलैंड के लिए 'काल'
IND vs NZ: पहले टेस्ट मैच में मिली हार के बाद भारतीय टीम पुणे में वापसी करने को बेकरार है। न्यूजीलैंड के हाथों अपनी सरजमीं पर टीम इंडिया को 1988 के बाद पहली बार टेस्ट में हार का मुंह देखना पड़ा। भारतीय बल्लेबाज पहली पारी में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके। दूसरी इनिंग में बैटर्स ने जोर तो बहुत लगाया, लेकिन वह टीम की हार को नहीं टाल सके। टीम के गेंदबाज भी बेंगलुरु में उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। हालांकि, अब बारी पलटवार की है। पुणे में रोहित की पलटन कीवी टीम से पहले टेस्ट में मिली हार का हिसाब चुकता करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। आइए आपको बताते हैं कैसा रहा है पुणे में टीम इंडिया का रिकॉर्ड।
पुणे में कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाना है। टीम इंडिया का प्रदर्शन इस मैदान पर मिलाजुला रहा है। भारतीय टीम ने पुणे के मैदान पर अब तक कुल दो टेस्ट मैच खेले हैं। पहला टेस्ट मैच में टीम इंडिया की भिड़ंत साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया से हुई थी, जहां कंगारू टीम भारत पर भारी पड़ी थी और उन्होंने 333 रन से जीत का स्वाद चखा था। इसके दो साल बाद भारतीय टीम की भिड़ंत साल 2019 में साउथ अफ्रीका से हुई। विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने प्रोटियाज को खेल के हर विभाग में चारों खाने चित करते हुए एक पारी और 137 रन से मैदान मारा था।
कोहली बनेंगे कीवी टीम के लिए काल
पुणे का यह मैदान विराट कोहली को खूब रास आता है। कोहली ने इस ग्राउंड पर दो टेस्ट मैच खेले हैं और उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में विराट ने बल्ले से जमकर धमाल मचाया था। किंग कोहली ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक ठोका था।
विराट 254 रन बनाकर नाबाद रहे थे, जिसके बूते टीम इंडिया स्कोर बोर्ड पर 601 रन लगाने में सफल रही थी। भारतीय टीम के लिहाज से अच्छी बात यह है कि विराट पुणे में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले फॉर्म में भी लौट चुके हैं। बेंगलुरु टेस्ट की दूसरी पारी में कोहली ने 70 रन की दमदार पारी खेली थी। अब अगर कोहली अपने नाम और रिकॉर्ड के अनुरूप पुणे में धांसू प्रदर्शन करने में कामयाब रहे, तो कीवी टीम का पहली बार भारत में टेस्ट सीरीज जीतने का सपना एक बार फिर चकनाचूर हो सकता है।