होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

'छोले भटूरे पर बात करने की जरूरत नहीं', ब्रॉडकास्‍टर्स पर भड़के किंग कोहली, सुनाई खरी-खोटी

Virat Kohli: विराट कोहली इस समय आईपीएल 2025 की तैयारी में लगे हुए हैं। इस बार आईपीएल में भी विराट कोहली धमाल मचाना चाहेंगे।
04:56 PM Mar 16, 2025 IST | Ashutosh Singh
featuredImage featuredImage
Advertisement

Virat Kohli: भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली प्रसारकों पर नाराज हो गए और कहा कि उनके पसंदीदा छोले भटूरे पर चर्चा करना जरूरी नहीं है। आरसीबी के एक कार्यक्रम के दौरान कोहली ने कहा, "प्रसारकों का काम क्रिकेट पर चर्चा करना है, न कि यह बताना कि मैंने रात में क्या खाया था।" कोहली आईपीएल 2025 में हिस्सा लेने के लिए बेंगलुरु पहुंच चुके हैं और आरसीबी टीम से जुड़ गए हैं।

Advertisement

अपनी फिटनेस की वजह से रहते हैं चर्चा में

विराट कोहली अंडर-19 के दिनों से ही सुर्खियों में रहे हैं और पिछले 15 वर्षों से भारतीय टीम का अहम हिस्सा बने हुए हैं। खेल के अलावा वह अपनी फिटनेस पर भी खास ध्यान देते हैं। अक्सर मैच के दौरान प्रसारकों को कोहली की डाइट को लेकर चर्चा करते देखा गया है। रणजी ट्रॉफी 2025 में वापसी के दौरान दिल्ली में कोहली ने लंच में चिली पनीर ऑर्डर किया था, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं।

 

Advertisement

विराट कोहली ने कही ये बात

कोहली ने कहा, 'हम भारत को खेलों में आगे बढ़ाने वाला देश बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारे पास एक विजन है। आज हम जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं। इसमें शामिल सभी लोगों की सामूहिक जिम्मेदारी होनी चाहिए। यह सिर्फ बुनियादी ढांचे या पैसे लगाने वाले लोगों के बारे में नहीं है। यह देखने वाले लोगों के बारे में भी है। हमें शिक्षा की जरूरत है।'

उन्होंने कहा, 'प्रसारण कार्यक्रम में खेल के बारे में बात होनी चाहिए, न कि कल दोपहर के भोजन में मैंने क्या खाया या दिल्ली में मेरा पसंदीदा खाना छोले-भटूरे है। क्रिकेट मैचों में ऐसा नहीं हो सकता। इसके बजाय आप इस बारे में बात कर सकते हैं कि एक एथलीट किस दौर से गुजर रहा है।

आईपीएल में मचाना चाहेंगे धमाल

कोहली चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान शानदार फॉर्म में थे, जहां उन्होंने पांच मैचों में 54.50 के औसत से 218 रन बनाए, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल था। अब उनकी नजरें आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने पर हैं। कोहली चाहेंगे कि चैंपियंस ट्रॉफी की फॉर्म को वह आईपीएल में भी बरकरार रखें।

Open in App
Advertisement
Tags :
Team Indiavirat kohli
Advertisement
Advertisement