ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट में उसी के घर पर हराने वाली टीमें
Test cricket: ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराना हर टीम का सपना होता है, लेकिन ये काम करना बेहद मुश्किल है। पिछले 24 सालों में कंगारुओं ने अपने घर में कई ऐतिहासिक जीत दर्ज की हैं और दुनिया की सबसे मजबूत टीमों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। लेकिन कुछ टीमें ऐसी भी रहीं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के इस अभेद्य किले को भेदने में कामयाबी पाई। कौन हैं वो टीमें जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया को उसके ही घर में टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा बार हराया है?
भारत (6 जीत - 25 मैचों में)
भारत ने पिछले दो दशकों में ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन किया है। टीम इंडिया ने 6 बार ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराया है। भारत ने अपनी मजबूत बैटिंग लाइनअप और प्रभावशाली गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कई यादगार जीत दर्ज की हैं। खासतौर पर 2020-21 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की जीत बेहद खास रही, जब भारत ने कई चोटिल खिलाड़ियों के बावजूद गाबा में जीत हासिल की।
दक्षिण अफ्रीका (5 जीत - 18 मैचों में)
दक्षिण अफ्रीका की टीम हमेशा अपनी तेज गेंदबाजी और हरफनमौला खिलाड़ियों के लिए जानी जाती है। पिछले 24 सालों में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 5 जीत दर्ज की हैं। उनका डटकर मुकाबला करने वाला रवैया और उनकी मजबूत टीम कॉम्बिनेशन उन्हें ऑस्ट्रेलिया में सफल बनाता है।
इंग्लैंड (4 जीत - 30 मैचों में)
इंग्लैंड ने 30 मैचों में ऑस्ट्रेलिया को 4 बार हराया है। एशेज सीरीज में भी उनका प्रदर्शन बेहतर रहा, खासकर 2010-11 की सीरीज में जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। लेकिन, ऑस्ट्रेलिया की परिस्थितियों में लगातार अच्छा प्रदर्शन करना इंग्लैंड के लिए हमेशा चुनौती रहा है।
न्यूजीलैंड (1 जीत - 15 मैचों में)
न्यूजीलैंड की टीम ने 15 मैचों में केवल 1 बार ऑस्ट्रेलिया को उसकी सरजमीं पर हराया है। हालांकि यह संख्या कम है, लेकिन न्यूजीलैंड की टीम ने हर बार मजबूत खेल दिखाया है। उनकी जीतें टीम वर्क और अनुशासन का परिणाम रही हैं।
वेस्टइंडीज (1 जीत - 18 मैचों में)
वेस्टइंडीज ने 18 मैचों में केवल 1 बार ऑस्ट्रेलिया को हराया। उनकी टीम के प्रदर्शन में गिरावट के बावजूद, इस एक जीत ने दिखाया कि वेस्टइंडीज में अभी भी बड़े मुकाबलों में जीतने का जज्बा है। 90 के दशक के अंत तक उनका दबदबा खत्म हो गया था, लेकिन उन्होंने अपना संघर्ष जारी रखा।