वर्ल्ड कप जिताने वाले खिलाड़ी के घर लूटपाट, कीमती सामान और मेडल तक हो गए चोरी
Ben Stokes: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने खुलासा किया है कि जब वे पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज खेलने गए थे, तब कुछ नकाबपोश लोगों ने उनके घर में चोरी की। स्टोक्स की पत्नी क्लेयर रैटक्लिफ और उनके बच्चे लेटन और लिब्बी वारदात के समय घर के अंदर ही थे, लेकिन शुक्र है कि किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।
स्टोक्स के घर यह चोरी इस महीने 17 अक्टूबर को हुई थी और इस समय स्टोक्स मुल्तान में पाकिस्तान के खिलाफ दूसरा टेस्ट खेल रहे थे। स्टोक्स ने दर्द बयां करते हुए बताया कि चोर उनका कुछ कीमती सामान भी चोरी करके ले गए, जिसमें तीन चेन, एक लॉकेट, मेडल और वाइफ का कीमती हैंड बैग शामिल है।
बेन स्टोक्स ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर अपने फैंस को इस बारे में बताया। उन्होंने यहां इंग्लैंड के लोगों से मदद की अपील की।
ये भी पढ़ें: IPL 2025 से पहले काव्या मारन का बड़ा फैसला, ट्रेविस हेड समेत इस भारतीय खिलाड़ी को रिटेन करेगी SRH!
उन्होंने 'एक्स' पर लिखा, '17 अक्टूबर को डरहम में स्थित कासल ईडन इलाके में उनके घर में कुछ नकाबपोश लोग घुस गए और लूटपाट की। ये बदमाश कई जेवर, अन्य बेशकीमती सामान और कुछ निजी चीजें चुराकर भाग गए, जिनमें से कई सामान मेरे परिवार के लिए भावनात्मक रूप से खास अहमियत रखते हैं। भगवान का शुक्र है कि बदमाशों ने मेरी पत्नी और बच्चों को शारीरिक तौर पर कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। इस वारदात ने हमारी भावनात्मक और मन: स्थिति पर प्रभाव डाला है। मैं यहां कुछ चीजों की फोटो अपलोड कर रहा हूं। उम्मीद है कि इससे पहचानने में मदद मिलेगी।'
पाकिस्तान से टेस्ट सीरीज हारा इंग्लैंड
इस बीच पाकिस्तान ने बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लैंड टीम को तीन मैचों की सीरीज में 2-1 से हराकर घरेलू धरती पर टेस्ट सीरीज जीतने का अपना लंबा इंतजार खत्म कर दिया। जहां तक इंग्लैंड का सवाल है, तो स्पिन के अनुकूल पिचों पर उनके बल्लेबाजों ने पूरी तरह सरेंडर कर दिया।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: ऑक्शन में अंजान खिलाड़ियों की हो जाएगी चांदी, BCCI देने जा रहा बड़ी सौगात