IPL मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड हो सकते हैं ये 3 खिलाड़ी , एक तो जीत चुका हैं ऑरेंज कैप
IPL 2025: इस साल के अंत में आईपीएल का मेगा ऑक्शन हो सकता है। इसको लेकर सभी टीमें ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। मेगा ऑक्शन से पहले टीमों ने सिर्फ 47 खिलाड़ियों को ही रिटेन किया गया है। ऐसे में ऑक्शन में कई बड़े खिलाड़ियों के नाम पर बोली लग सकती है। हालांकि इस दौरान कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जो इस बार आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड हो सकते हैं। इस आर्टिकल में अब उन 3 भारतीय दिग्गजों के बारे में बात करेंगे, जो IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड जा सकते हैं।
अमित मिश्रा
टीम इंडिया के दिग्गज अमित मिश्रा का आईपीएल करियर बहुत लंबा रहा है। वो आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में हैं। उन्होंने 162 मैचों में 174 विकेट लिए हैं। इस बार उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने रिलीज कर दिया है। पिछले सीजन में भी उन्हें खेलने के लिए सिर्फ एक ही मैच मिला था। वो पिछले चार सीजन में सिर्फ 15 ही विकेट लिए पाए हैं। उनकी उम्र भी काफी ज्यादा हो गई है। ऐसे में पूरी उम्मीद है कि कोई भी उन पर ऑक्शन में दांव नहीं लगाएगी।
इशांत शर्मा
इशांत शर्मा पिछले पांच सीजन से दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं। इस बार दिल्ली की टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया है। इशांत शर्मा की गेंदबाजी में अब वो धार नहीं रही है, जिसके लिए वो जाने जाते थे। इशांत शर्मा इस समय 36 साल के हैं। उनकी उम्र को देखते हुए अब दिल्ली की टीम अब उन पर दांव नहीं लगाना चाहेगी। इशांत शर्मा ने आईपीएल में 92 विकेट हासिल किए हैं।
अजिंक्य रहाणे
अजिंक्य रहाणे आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने अभी तक आईपीएल में 16 सीजन खेले हैं। इसमें उन्होंने 4642 रन बनाए हैं। पिछले दो सीजन में वो चेन्नई के लिए अच्छा करते हुए आ रहे हैं। लेकिन इसके बाद भी चेन्नई ने उन्हें रिटेन नहीं किया है। रहाणे का टी20 में स्ट्राइक रेट चिंता का विषय है। ऐसे में अब जब टी20 क्रिकेट बदल रहा है तो इस बार वो भी मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रह सकते हैं।