सानिया मिर्जा की जगह भारत का अगला टेनिस स्टार कौन? सामने आए ये 3 नाम
Sania Mirza: भारतीय टेनिस ने अब तक कई दिग्गजों को देखा है। भारत की ओर से लिएंडर पेस, रोहन बोपन्ना जैसे खिलाड़ियों ने देश का मान बढ़ाया है। वहीं महिला टेनिस में सानिया मिर्जा को कौन भूल सकता है। सानिया 2000 के दशक में भारत की सबसे चर्चित महिला टेनिस स्टार थीं। हालांकि सानिया के संन्यास के बाद भारतीय टेनिस को अब तक उनके जैसा बड़ा नाम नहीं मिल सका है। हालांकि, यहां हम उन 4 महिला खिलाड़ियों की बात करने वाले हैं, जो सानिया मिर्जा जैसा नाम टेनिस में बना सकती हैं।
सहजा यमलापल्ली
लिस्ट में पहला नाम सहजा यमलापल्ली का आता है। फिलहाल वह डब्ल्यूटीए रैंकिंग में 284वें स्थान पर हैं। उन्होंने साल 2024 की शुरुआत में अमेरिका में आयोजित हुई SoCal प्रो सीरीज में जीत हासिल करके ITF प्रो खिताब जीतने वाली केवल तीसरी भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी बन गईं। सहजा अब भारतीय टेनिस में अपना नाम बना चुकी हैं।
श्रीवल्ली भामिदिपति
श्रीवल्ली भामिदिपति मौजूदा समय में भारतीय टेनिस की स्टार की लिस्ट में शामिल हैं। हैदराबाद से आने वाली 22 साल की श्रीवल्ली भामिदिपति ने नेशनल और इंटरनेशनल मंच पर शानदार प्रदर्शन भी किया है। उन्होंने हाल ही में नेशनल चैंपियनशिप का खिताब भी अपने नाम किया था। फिलहाल वह रैंकिग में 318वें स्थान पर हैं। श्रीवल्ली, ने इंदौर में एक आईटीएफ इवेंट के फाइनल तक पहुंची थी। इसके अलावा उन्होंने अमेरिका, थाईलैंड, कोरिया, चीनी ताइपे और ऑस्ट्रेलिया में टूर्नामेंट में भाग लिया था।
फिलहाल श्रीवल्ली, टॉप 200 में जगह बनाने के आलावा ऑस्ट्रेलियन ओपन के लिए अपने कौशल को निखारने पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं। ऑस्ट्रेलिया ओपन में श्रीवल्ली से खासा उम्मीदें हैं।
ये भी पढ़ें:- वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर बड़ा अपडेट, ICC कर सकती है ये नियम खत्म
वैष्णवी अडकर
मौजूदा समय में वैष्णवी अडकर WTA में 688वें स्थान पर हैं। हाल ही में, वह बेंगलुरु में आयोजित हुए ITF इवेंट के फाइनल में पहुंची थीं। वैष्णवी को 2023 प्रो टेनिस लीग में सबसे अधिक पैसे भी मिले थे। वैष्णवी आने वाले समय में भारत का नाम पूरी दुनिया में रौशन कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: भारत को हराने के बाद भी टेंशन में न्यूजीलैंड, दूसरे टेस्ट में नहीं खेलेगा दिग्गज खिलाड़ी