IPL 2025 मेगा ऑक्शन में इन 3 खिलाड़ियों को मिला उम्मीद से ज्यादा पैसा, लिस्ट में दो भारतीय प्लेयर शामिल
IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के पहले दिन कई भारतीय खिलाड़ी मालामाल हुए। ऋषभ पंत ने इंडियन प्रीमियर लीग के सभी रिकॉर्ड्स को तोड़ डाला। पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ की मोटी रकम खर्च करते हुए अपनी टीम में शामिल किया। वहीं, श्रेयस अय्यर पर भी जमकर पैसा बरसा। हालांकि, कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे, जिनको उम्मीद से कई गुना ज्यादा पैसा मिला। आइए आपको ऐसे ही तीन प्लेयर्स के नाम बताते हैं।
वेंकटेश अय्यर
कोलकाता नाइट राइडर्स ने वेंकटेश अय्यर के लिए जमकर पैसा बहाया। अय्यर को टीम में शामिल करने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और केकेआर के बीच बीडिंग वॉर देखने को मिली। 2 करोड़ के बेस प्राइस वाले वेंकटेश के लिए बोली बेहद तेजी से 20 करोड़ के पार पहुंच गई। आखिर में आरसीबी ने अपने हाथ पीछे खींच लिए और भारतीय ऑलराउंडर को कोलकाता ने फिर से 23.75 करोड़ की मोटी रकम खर्च करते हुए अपनी टीम से जोड़ा। वेंकटेश के लिए इतनी बड़ी बोली लगेगी, इसकी उम्मीद किसी को नहीं थी और उनके 23.75 करोड़ में बिकने से हर कोई हैरान रह गया।
युजवेंद्र चहल
भारतीय टीम से बाहर चल रहे युजवेंद्र चहल को भी मेगा ऑक्शन में जरूरत से ज्यादा पैसा मिला। चहल के लिए कई टीमों ने बोली लगाई, लेकिन आखिर में बाजी पंजाब किंग्स ने मारी। पंजाब ने चहल के लिए 18 करोड़ रुपये खर्च कर डाले। चहल को मेगा ऑक्शन से पहले राजस्थान रॉयल्स ने रिलीज कर दिया था। चहल के नाम पर बोली लगेगी इसकी हर किसी को उम्मीद थी, लेकिन भारतीय गेंदबाज इतनी मोटी रकम के साथ सोल्ड होगा यह किसी ने भी नहीं सोचा होगा। चहल आईपीएल ऑक्शन में बिकने वाले सबसे महंगे स्पिनर बन गए हैं।
जितेश शर्मा
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा के लिए भी मेगा ऑक्शन में उम्मीद से ज्यादा बड़ी बोली लगी। जितेश के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल खोलकर पैसा लुटाया और उन्हें 11 करोड़ रुपये खर्च करते हुए अपनी टीम में शामिल किया। जितेश के लिए पंजाब किंग्स ने आरटीएम कार्ड का भी इस्तेमाल नहीं किया। आईपीएल 2024 में जितेश ने खेले 14 मैचों में 131 के मामूली स्ट्राइक रेट से सिर्फ 187 रन बनाए थे। यही वजह है कि जितेश को मिली इतनी मोटी रकम से हर कोई हैरान रह गया।