774 इंटरनेशनल विकेट, खेल चुका 2 विश्व कप फाइनल; जानें कितनी संपत्ति का मालिक है ये खिलाड़ी?
Tim Southee Birthday: न्यूजीलैंड के धाकड़ तेज गेंदबाज टिम साउदी आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। साउदी का जन्म 11 दिसंबर 1988 को न्यूजीलैंड के वांगारेई में हुआ था। ये खिलाड़ी न्यूजीलैंड के लिए लंबे समय से क्रिकेट खेल रहा है। टिम ने साल 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था। इस मैच में गेंदबाजी करते हुए साउदी ने एक विकेट हासिल किया था। इसके अलावा इसी साल साउदी ने इंग्लैंड के खिलाफ ही अपना टेस्ट डेब्यू भी किया था। जिसके बाद वे टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले न्यूजीलैंड के सातवें सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए थे।
लगातार खेले 2 विश्व कप फाइनल
टिम साउदी साल 2011 के विश्व कप में न्यूजीलैंड टीम का हिस्सा थे। इस टूर्नामेंट में साउदी न्यूजीलैंड के सबसे युवा खिलाड़ी थे और उनका प्रदर्शन भी अच्छा रहा था। इसके बाद साल 2015 और 2019 में टिम साउदी ने न्यूजीलैंड के लिए लगातार दो विश्व कप फाइनल खेले थे। हालांकि कीवी टीम चैंपियन नहीं बन पाई थी। टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद उनको साल 2021 की टेस्ट ईयर ऑफ द टीम में चुना गया था।
ये भी पढ़ें:- VIDEO: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान की हार का कारण बने बाबर आजम, खाता तक नहीं खुला
टिम साउदी की नेट वर्थ
टिम साउदी न्यूजीलैंड के सबसे शानदार गेंदबाजों में से एक हैं। बात अगर सउदी की नेटवर्थ की करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस खिलाड़ी की नेटवर्थ 5 मिलियन डॉलर यानी लगभग 40 करोड़ रुपये के आस-पास है। इसके अलावा साउदी के घर की कीमत लगभग 5 करोड़ रुपये है। टिम साउदी ने साल 2016 में ब्राया फेही से शादी की थी। ब्राया एक मेकअप आर्टिस्ट हैं।
टिम साउदी का क्रिकेट करियर
टिम साउदी ने अभी तक न्यूजीलैंड के लिए 106 टेस्ट, 161 वनडे और 125 टी20 मैच खेले हैं। 106 टेस्ट मैचों में गेंदबाजी करते हुए साउदी ने 389 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा वनडे में 221 और टी20 में 164 विकेट चटकाए हैं। कुल मिलाकर तीनों फॉर्मेट में गेंदबाजी करते हुए साउदी ने 774 विकेट चटकाए हैं। इसके आईपीएल में भी ये खिलाड़ी 54 मैच खेल चुका है, इस दौरान साउदी ने 47 विकेट हासिल किए हैं।
ये भी पढ़ें:- पाकिस्तान के खिलाफ भारत का वो ‘स्पेशल’ मैच, जब तीन बल्लेबाजों ने बनाया टेस्ट करियर का हाई स्कोर