साउदी की गेंद ने उड़ाए रोहित शर्मा के होश, हवा में ही गच्चा खा गए हिटमैन, फिर नहीं खुला खाता
Rohit Sharma Duck: पुणे टेस्ट की पहली पारी में रोहित शर्मा के साथ ठीक वही हुआ, जो बेंगलुरु में हुआ था। भारतीय कप्तान टिम साउदी के हाथ से निकली एक और बेहतरीन गेंद पर पूरी तरह से गच्चा खा गए। हिटमैन बेंगलुरु की फर्स्ट इनिंग की तरह ही पुणे में भी बिना खाता खोले चलते बने। रोहित साउदी की बॉल को पढ़ने में पूरी तरह से नाकाम रहे। पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने कप्तान रोहित का विकेट गंवाकर स्कोर बोर्ड पर 16 रन लगा लिए हैं। इससे पहले न्यूजीलैंड की पूरी टीम 259 रन बनाकर ऑलआउट हुई। वॉशिंगटन सुंदर ने अपनी घूमती गेंदों से कहर बरपाते हुए 7 विकेट चटकाए।
फिर नहीं खुला रोहित का खाता
न्यूजीलैंड को 259 रन पर समेटने के बाद भारत की ओर से रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की सलामी जोड़ी मैदान पर उतरी। रोहित शुरुआत से ही क्रीज पर सहज नजर नहीं आए। 8 गेंदों का सामना करने के बावजूद रोहित अपना खाता तक नहीं खोल सके थे। टिम साउदी के ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित हवा में ही बीट हो गए और बॉल उनका ऑफ स्टंप ले उड़ी। रोहित के हाव-भाव देखकर साफतौर पर लग रहा था कि वह साउदी की इस गेंद को समझने में पूरी तरह से नाकाम रहे। रोहित को ना चाहते हुए भी बिना खाता खोलने पवेलियन लौटना पड़ा। टेस्ट सीरीज में हिटमैन दूसरी बार जीरो पर आउट हुए हैं।
साउदी बने रोहित के लिए सिरदर्द
टिम साउदी टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा के लिए बड़ा सिरदर्द बनते जा रहे हैं। क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में कीवी गेंदबाज ने हिटमैन को चौथी बार पवेलियन की राह दिखाई है। 8 पारियों में रोहित ने साउदी के खिलाफ 126 गेंदों का सामना किया है और उनके बल्ले से 51 रन निकले हैं। हालांकि, हिटमैन कीवी तेज गेंदबाज के खिलाफ चार बार अपना विकेट गंवा चुके हैं। साउदी के खिलाफ रोहित का बैटिंग औसत महज 12.75 का है। इंटरनेशनल क्रिकेट में साउदी रोहित को 14 बार आउट कर चुके हैं।