IND vs AUS: ट्रेविस हेड ने भारत के खिलाफ हासिल की खास उपलब्धि, गाबा में जमकर चला बल्ला
India vs Australia 3rd Test Day 2: गाबा में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। एडिलेड टेस्ट में शानदार शतक लगाने वाले ट्रेविस हेड ने गाबा में भी भारतीय गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। लंबे समय के बाद गाबा में हेड के बल्ले से शतक देखने को मिला है। इससे पहले गाबा में पिछली तीन पारियों में हेड अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे। वहीं अब इस शतक के साथ हेड ने भारत के खिलाफ खास उपलब्धि हासिल की है।
टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक
गाबा टेस्ट के दूसरे दिन ट्रेविस हेड ने तेजी से रन बनाते हुए 114 गेंद पर अपना शतक पूरा किया। जिसमें 10 से ज्यादा चौके शामिल थे। ये भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में हेड का तीसरा शतक है। जिसके बाद अब टेस्ट क्रिकेट में हेड के भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक हो गए हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर इंग्लैंड की टीम है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में हेड ने 2 शतक लगाए हैं। इसके अलावा वेस्टइंडीज 2, न्यूजीलैंड 1 और श्रीलंका के खिलाफ भी एक शतक लगाया है।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट को भारी नुकसान, पहले दिन का खेल रद्द होने पर उठाना पड़ा खामियाजा
दूसरे सेशन में ऑस्ट्रेलिया का रहा पलड़ा भारी
पहला सेशन पूरी तरह से टीम इंडिया के नाम रहा था। भारतीय गेंदबाजों ने पहले सेशन में 3 विकेट हासिल किए थे। इसके बाद दूसरा सेशन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। जिसकी वजह थे ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ। जहां हेड ने अपना शतक पूरा किया तो वहीं स्मिथ ने लंबे समय बाद अर्धशतक लगाया। दोनों के बीच 150 रन से ज्यादा की साझेदारी देखने को मिली। जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया की टीम गाबा टेस्ट में अब मजबूत स्थिति में देखने को मिल रही है। दूसरे सेशन में टीम इंडिया कोई विकेट हासिल नहीं कर पाई।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से इन 3 खिलाड़ियों की हुई ‘छुट्टी’, BCCI ने क्यों लिया ऐसा फैसला