भारत के खिलाफ शतक जमाने के बाद ट्रेविस हेड का ICC रैंकिंग में जलवा, टॉप 10 में हुई एंट्री
Travis Head: आईसीसी टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में ट्रेविस हेड ने लंबी छलांग लगाई है। उन्होंने अपने पिछले मैच में भारत के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली थी। आईसीसी रैंकिंग में हेड 11वें स्थान से पांचवें स्थान पर आ गए हैं। उन्होंने 6 स्थानों की लंबी छलांग लगाई है। हेड को आईसीसी बैटिंग रैंकिंग में तगड़ा फायदा हुआ है।
हेड को तगड़ा फायदा
हेड ने भारत के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली थी। उन्होंने एडिलेड में खेले गए डे नाइट टेस्ट मैच में 140 रनों की शानदार पारी खेली थी। इस पारी से हेड को आईसीसी रैंकिंग में तगड़ा फायदा हुआ। वह 11वें स्थान से पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। हेड 781 अंक के साथ आईसीसी की नई रैंकिंग में पांचवें स्थान पर बने हुए हैं।
ऐसा है टॉप 10 का हाल
आईसीसी टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में हैरी ब्रूक 898 अंक के साथ पहले स्थान पर है। दूसरे स्थान पर जो रूट हैं, जिनके पास 897 अंक हैं। वहीं 812 अंक के साथ केन विलियमसन है। चौथे स्थान पर यशस्वी जायसवाल हैं, जिनके पास 811 अंक हैं। पांचवें स्थान पर ट्रेविस हेड हैं, जिनके पास 781 अंक हैं।
श्रीलंका के कामिंदु मेंडिस 759 अंक के साथ 6वें स्थान पर हैं। टेम्बा बावुमा 7वें स्थान पर 753 अंक के साथ विराजमान हैं, जबकि 8वें स्थान पर डेरिल मिचेल 729 अंक के साथ बने हुए हैं। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 724 अंक के साथ 9वें स्थान पर हैं, जबकि पाकिस्तान के सऊद शकील 724 अंक के साथ 10वें स्थान पर बने हुए हैं।