IPL 2024: क्या एक साल में होंगे 2 आईपीएल? चेयरमैन अरुण धूमल ने टी10 लीग पर दिया बयान
IPL Chairman Arun Dhumal on T10 League: पिछले कुछ महीनों से इस बात को उड़ते-उड़ते कई बार सुना गया है कि देश में एक साल के अंदर दो आईपीएल हो सकते हैं। गौरतलब है कि 2008 से देश में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के टी20 फॉर्मेट की शुरुआत हुई थी। उस वक्त टी20 का खेल काफी नया था। 2006 में इसका आगाज हुआ था और 2007 में इसका पहला वर्ल्ड कप हुआ था। 2008 में आईपीएल शुरू हुआ और आज यह दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है। अब चर्चा है टी20 के बाद टी10 क्रिकेट की। इसी को लेकर कहा जा रहा है कि साल में दो आईपीएल हो सकते हैं।
क्या एक साल में होंगे दो आईपीएल?
अब भारत में टी10 लीग के आयोजन को लेकर आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने बयान दिया है। उन्होंने द टेलीग्राफ से बात करते हुए टी10 लीग के आयोजन से जुड़ी खबरों पर अपडेट दिया है। उन्होंने कहा,'अभी पूरा सीजन द्विपक्षीय सीरीज, आईसीसी टूर्नामेंट और आईपीएल के कारण काफी फुल पैक है। इसी कारण समय निकालना मुश्किल है। लेकिन अगर विंडो बचती है और हम कुछ क्रिएटिव कर पाते हैं जिससे हमें फायदा मिलेगा, तो बिल्कुल हम ऐसा करना चाहेंगे।'
इसको लेकर अरुण धूमल ने आगे कहा,'अभी के लिए हम इसको लेकर कोई पुष्टि नहीं कर सकते। लेकिन आगे चलकर अगर विंडो मौजूद रहती है तो यह बीसीसीआई के लिए अच्छा मौका होगा। समय होने पर हम इस पर कोई कॉल लेने से पीछे नहीं हटेंगे। लेकिन अभी तक हमने इसको लेकर कोई चर्चा नहीं की है। यह खबरें सिर्फ मीडिया में आ रही हैं। जब कोई चर्चा नहीं हुई तो अभी कोई फैसला भी नहीं लिया जा सकता है। तो मैं बस यह कहूंगा कि आगे अगर खेल के हित में कुछ हुआ तो हम उसके बारे में जरूर सोचेंगे।'
यह भी पढ़ें- IPL 2024: क्या बदल जाएगा RCB के मैच का शेड्यूल? बैंगलोर से सामने आई बड़ी समस्या
अरुण धूमल ने अटकलों को किया खारिज
इसके अलावा पिछले 3-4 महीने से मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आ रही खबरों की मानें तो यह तक कहा जा रहा था कि इस साल सितंबर-अक्टूबर में टी10 लीग हो सकती है। खबरें यह भी आई थीं कि बीसीसीआई ने प्राइमरी लेवल पर इसे करवाने की योजना बनाई है। वहीं एक बिजनेस मीडिया ने तो यह तक कहा था कि इसकी कुल लागत 10.7 बिलियन यूएस डॉलर होगी। मगर अब अरुण धूमल ने इन अटकलों को खारिज कर दिया है।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: क्या रोहित शर्मा CSK में करेंगे एंट्री? MI के पूर्व साथी ने दिया बड़ा बयान