होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारतीय पहलवानों ने किया कमाल, गोल्ड मेडल की लगाई झड़ी

Under-17 World Wrestling Championship 2024: भारत ने अंडर-17 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप-2024 में धमाकेदार प्रदर्शन किया है। इस लाजवाब प्रदर्शन के चलते इस टूर्नामेंट में भारत ने 4 गोल्ड सहित कुल 5 मेडल जीते हैं। सभी गोल्ड मेडल महिला पहलवानों ने अपने नाम किए हैं। 
11:09 AM Aug 23, 2024 IST | mashahid abbas
U17 World Wrestling Championship 2024
Advertisement

Under-17 World Wrestling Championship 2024: भारत ने ओलंपिक में कुश्ती की स्पर्धा में अपने प्रदर्शन को जारी रखते हुए इस बार भी मेडल अपने नाम किया था। इस बार ये मेडल अमन सहरावत ने जीता था। वहीं, कुश्ती की स्पर्धा में भारत का एक और सिल्वर मेडल ओलंपिक में पक्का हो गया था लेकिन फाइनल मैच से पहले स्टार पहलवान विनेश फोगाट अयोग्य घोषित हो गईं थी, जिससे भारत ये मेडल जीतने से चूक गया था। पेरिस ओलंपिक के बाद अब अंडर-17 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप-2024 में भारतीय पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया है। इस टूर्नामेंट में भारत ने 4 गोल्ड समेत कुल 6 पदक अपने नाम किए हैं।

Advertisement

जॉर्डन के अम्मान में खेली जा रही इस चैंपियनशिप में भारत ने 4 गोल्ड और 2 ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया है। भारत के कुल 30 पहलवान इस चैंपियनशिप में हिस्सा ले रहे हैं। इसमें से अदिति कुमारी, नेहा सांगवान, पुलकित, मानसी लाठोर ने अब तक इस टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीत लिया है। वहीं, रौनक दहिया और साईनाथ पारधी ने इस टूर्नामेंट में 2 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है।

वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप-2024 में भारत के पदक विजेता

खिलाड़ी इवेंट पदक 
अदिति कुमारीमहिला फ्रीस्टाइल 43 किग्रागोल्ड
नेहा सांगवानमहिला फ्रीस्टाइल 57 किग्रागोल्ड
पुलकितमहिला फ्रीस्टाइल 65 किग्रागोल्ड
मानसी लाठेरमहिला फ्रीस्टाइल 73 किग्रागोल्ड
रौनक दहियाग्रीको-रोमन 110 किग्राब्रॉन्ज
साईनाथ पारधीग्रीको-रोमन 51 किग्राब्रॉन्ज

 

अंडर-17 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप-2024 में हिस्सा लेने वाले भारतीय पहलवान 

पुरुष फ्री स्टाइल शिवम (45 किग्रा), हर्ष (48 किग्रा), कार्तिक (51 किग्रा), जयवीर सिंह (55 किग्रा), सितेंद्र (60 किग्रा), सागर (65 किग्रा), निशांत रुहिल (71 किग्रा), वेविक (80 किग्रा), सनी (92 किग्रा), जसपूरन सिंह ( 110 किग्रा)
ग्रीको-रोमनकेदार कांबले (45 किग्रा), विकास कच्छप (48 किग्रा), साईनाथ पारधी (51 किग्रा), समर्थ म्हाकवे (55 किग्रा), गौरव (60 किग्रा), अनुज (65 किग्रा), सचिन कुमार (71 किग्रा), निशांत फोगाट (80 किग्रा), लकी (92 किग्रा), रौनक दहिया (110 किग्रा)
महिला फ्रीस्टाइलबाला राज (40 किग्रा), अदिति कुमारी (43 किग्रा), श्रुतिका पाटिल (46 किग्रा), मुस्कान (53 किग्रा), नेहा (57 किग्रा), रजनीता (61 किग्रा), पुलकित (65 किग्रा), काजल (69 किग्रा), मानसी लाठेर (73 किग्रा)

 

Advertisement

Open in App
Advertisement
Tags :
Aditi KumariIndiaNehaU17 World Wrestling Championships 2024
Advertisement
Advertisement