UP T20 League 2024: विनीत पंवार की धारदार गेंदबाजी के आगे गोरखपुर लायंस के बल्लेबाज हुए ढेर, नहीं खेल पाए 20 ओवर
Kanpur Superstars vs Gorakhpur Lions: UP T20 League 2024 के मुकाबले लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जा रहे हैं। आज (9 सितंबर) को कानपुर सुपरस्टार्स और गोरखपुर लायंस के बीच मुकाबला हो रहा है। टॉस जीतकर कानपुर ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी गोरखपुर टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने अपना पहला विकेट 16 रन पर खो दिया था।
60 रन के अंदर ही आधी टीम लौटी वापस
कानपुर सुपरस्टार्स के तेज गेदबाजों ने आज शानदार प्रदर्शन किया। मोहसिन खान, मुकेश कुमार, विनीत पंवार की तिकड़ी के आगे गोरखपुर लायंस के बल्लेबाज संघर्ष करते हुए नजर आए। गोरखपुर लायंस के टॉप 5 बल्लेबाजों में से 3 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच आए।
शिवम शर्मा और हरदीप सिंह ने बचाई इज्जत
एक समय पर लग रहा था कि गोरखपुर लायंस की टीम 100 रन के अंदर ही सिमट जाएगी, लेकिन शिवम शर्मा और हरदीप सिंह ने पारी को संभाला। शिवम शर्मा ने 17 गेंदों में 16 रन बनाए और हरदीप सिंह ने 16 गेंदों में 29 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 चौके और एक छक्का लगाया। इन दोनों के आउट होने के बादगोरखपुर लायंस 19.2 ओवर में 104 रन पर ही सिमट गई।
विनीत पंवार ने मचाया धमाल
गोरखपुर लायंस के बल्लेबाजों के पास विनीत पंवार का कोई भी जवाब नहीं था। विनीत पंवार ने 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। उनके अलावा मोहसिन खान ने 1 और मुकेश कुमार 11 रन देकर 2 विकेट लिए। ये विनीत पंवार की खतरनाक गेंदबाजी थी कि गोरखपुर के बल्लेबाज 20 ओवर भी बल्लेबाजी नहीं कर पाए।
जीतने वाली टीम को मिलेगा प्लेऑफ का टिकट
कानपुर सुपरस्टार्स और गोरखपुर लायंस में जो भी टीम आज का मैच जीतेगी, वो टीम प्लेऑफ में अपनी जगह बना लेगी। इस समय टेबल पॉइंट में गोरखपुर चौथे और कानपुर पांचवें स्थान पर है।