UP T20 League 2024: ध्रुव जुरेल की पारी बेकार, शिवा सिंह ने मचाया तूफान, काशी रुद्रास ने गोरखपुर लायंस को रौंदा
UP T20 League 2024: यूपी टी-20 लीग के तहत रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे हैं। मंगलवार को गोरखपुर लायंस और काशी रुद्रास के बीच खेले गए मुकाबले में तूफानी बल्लेबाजी का नजारा देखने को मिला। पहले बल्लेबाजी करते हुए गोरखपुर लायंस की ओर से कप्तान ध्रुव जुरेल ने अपना जलवा दिखाया। उन्होंने तूफानी पारी खेली। जुरेल ने काशी रुद्रास के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की और 34 गेंदों में 6 चौके-5 छक्के ठोक 66 रन ठोक डाले।
उनके साथ आर्यन जुयाल ने एक बार फिर तूफान मचाया। उन्होंने 35 गेंदों में 1 चौका-5 छक्के ठोक 52 रन ठोके। आकाशदीप नाथ ने 19 गेंदों में 1 चौका-2 छक्के ठोक 26 और सिद्धार्थ यादव ने 9 गेंदों में एक छक्का ठोक नाबाद 13 रन बनाए। इन बल्लेबाजों की शानदार पारियों की बदौलत गोरखपुर लायंस ने 20 ओवर में 173 रन बनाए। इसके जवाब में काशी रुद्रास ने 9 ओवर में एक विकेट खोकर 88 रन बना लिए थे, लेकिन मुकाबला बारिश की वजह से बाधित हुआ। इसके बाद रुद्रास को 67 रन का टार्गेट मिला। जिसे काशी रुद्रास ने डीएलएस मेथड से 22 रन से जीत लिया।
शिवा सिंह ने मचाया तूफान
काशी रुद्रास की ओर से शिवा सिंह ने तूफानी पारी खेली। उन्होंने 23 गेंदों में 5 चौके-3 छक्के ठोक 213.04 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 49 रन कूटे। इस दौरान उन्होंने कई गगनचुंबी छक्के जमाए। रुद्रास के कप्तान करण शर्मा ने 15 गेंदों में 21 रन जड़े। उनके साथ इम्पेक्ट प्लेयर के तौर पर आए अल्मस शौकत ने 16 गेंदों में 12 रन का योगदान दिया। इस मुकाबले में काशी रुद्रास के गेंदबाज सुनील कुमार ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट चटकाए। करण चौधरी और प्रिंस यादव को एक-एक विकेट मिला। गोरखपुर लायंस के गेंदबाज इस मुकाबले में खास गेंदबाजी नहीं कर सके। यश दयाल ने 2 ओवर में 20, अंकित राजपूत ने 2 ओवर में 25 रन देकर 1 विकेट निकाला। शिवम शर्मा ने एक ओवर में 18, सौरभ कुमार ने 2 ओवर में 10 और अब्दुल रहमान ने 2 ओवर में 14 रन लुटाए।
ये भी पढ़ें: Video चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज बल्लेबाज ने पलट दिया मैच का रुख, गेंदबाजों को चटाई धूल
आर्यन जुयाल ने दूसरी बार किया कमाल
आपको बता दें कि 22 साल के आर्यन जुयाल एक के बाद एक मैचों में शानदार प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने नोएडा सुपर किंग्स के खिलाफ शानदार शतक ठोका था। जुयाल ने 54 गेंदों में 10 चौके-5 छक्के ठोक 192.59 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 104 रन ठोके। जुयाल का ये लगातार दूसरा 50 प्लस स्कोर है।