whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

UP T20 League 2024: स्वास्तिक चिकारा ने उड़ाया गर्दा, सिर्फ 68 गेंदों पर कूट दिए 114 रन; पारी में शामिल रहे 13 छक्के

यूपी टी-20 लीग में मेरठ के लिए खेल रहे स्वास्तिक चिकारा ने एक बार शानदार प्रदर्शन करते हुए शतकीय पारी खेली। उनकी 68 गेंदों पर खेली गई 114 रनों की पारी में 13 छक्के शामिल रहे।
11:30 PM Sep 07, 2024 IST | News24 हिंदी
up t20 league 2024  स्वास्तिक चिकारा ने उड़ाया गर्दा  सिर्फ 68 गेंदों पर कूट दिए 114 रन  पारी में शामिल रहे 13 छक्के
Swastik Chikara

UP T20 League 2024: यूपी टी-20 लीग का रोमांच जारी है, जहां शनिवार को मेरठ मावेरिक्स और गोरखपुर लायंस के बीच इस लीग का 27वां मैच खेला जा रहा है। इस मैच में मेरठ के लिए खेल रहे स्वास्तिक चिकारा ने अपनी शतकीय पारी से धुआं-धुंआ कर दिया। उन्होंने गोरखपुर के खिलाफ सिर्फ 68 गेंदों पर 114 रनों की तूफानी पारी खेली। खास बात यह है कि उनकी इस शतकीय पारी में 13 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे। टीम ने 22 रनों पर ही चोटी के तीन बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसका चिकारा की पारी पर कोई असर नहीं हुआ।

चिकारा ने कप्तान संग संभाला मोर्चा

उन्होंने कप्तान रिंकू सिंह संग मिलकर चौथे विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी की। रिंकू ने इस मैच में 35 गेंदों पर 44 रनों की आकर्षक पारी खेली। रिंकू के आउट होने के बाद चिकारा ने अकेले मोर्चा संभाला और टीम का स्कोर 175 तक ले गए। चिकारा के आगे गोरखपुर के किसी गेंदबाज की एक भी ना चली और यही कारण है कि वो आखिर तक नाबाद रहे। उन्होंने 68 गेंदों पर 114 रनों की नाबाद पारी के दौरान 13 छक्कों के अलावा तीन चौके भी बटोरे। गोरखपुर की ओर से रोहित द्विवेदी सबसे कामयाब गेंदबाज रहे, जिन्होंने 36 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा अंकित राजपूत, अब्दुल रहमान और शिवम शर्मा को एक-एक विकेट मिला।


ये भी पढ़ें: Video: बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया का स्क्वाड लगभग तय, 15 खिलाड़ियों के नाम आए सामने

चिकारा को IPL में मिल सकती है बड़ी राशि

स्वास्तिक चिकारा की इस धमाकेदार पारी के बाद उम्मीद की जा रही है कि उन्हें इस साल आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में बड़ी राशि मिल सकती है।

आईपीएल में हैं दिल्ली की टीम का हिस्सा

बता दें कि स्वास्तिक चिकारा इस समय दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं, जहां उन्हें 20 लाख के बेस प्राइज में खरीदा गया था। हालांकि उन्हें इस साल के आईपीएल में एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला।

यह भी पढ़ें: Duleep Trophy: बीच मैदान पर पंत ने खींचा कुलदीप यादव का हाथ, विकेट के पीछे से कीं ये अजीब हरकतें; Video वायरल

Open in App Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो