UPL 2024: पहले ही मैच में छाए कप्तान आदित्य तारे, खेली 73 रनों की ताबड़तोड़ पारी
Uttarakhand Premier League 2024: उत्तराखंड प्रीमियर लीग का शनिवार को रंगारंग आगाज हो गया। इस लीग का पहला मैच हरिद्वार स्प्रिंग एल्मास और देहरादून दबंग्स के बीच जारी है। मैच में हरिद्वार की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी देहरादून की शुरुआत खराब रही, जहां टीम के सलामी बल्लेबाज वैभव भट्ट और तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए अंजानिया सूर्यवंशी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। लेकिन यहां से कप्तान आदित्य तारे ने टीम की पारी संभाली और सिर्फ 41 गेंदों पर 73 रनों की पारी खेलकर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया।
ये भी पढ़ें: फ्लॉप होने के बाद घातक फॉर्म में लौटे संजू सैमसन, तूफानी बल्लेबाजी से गेंद का खोल दिया धागा, देखें वीडियो
तारे को मिला संस्कार रावत का साथ
शुरुआती दो विकेट 13 रनों पर ही गंवाने के बाद देहरादून की टीम मुसीबत में नजर आ रही थी, लेकिन यहां से संस्कार रावत और सागर रावत ने मिलकर टीम को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 47 रन जोड़े। 68 रन तक आते-आते देहरादून की टीम के चार विकेट गिर चुके थे। टीम के लिए सलामी बल्लेबाज रावत ने सिर्फ 21 गेंदों पर 37 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनकी इस पारी में छह चौके और एक छक्का शामिल रहा। कप्तान तारे ने हरिद्वार के सभी गेंदबाजों को निशाना बनाया और 73 रनों की अपनी पारी में चार चौके और पांच छक्के जड़ दिए। इस तरह तारे ने 73 में से 46 रन बाउंड्री की मदद से बटोरे।
गिरीश राउतुरी ने दिखाया गेंद से कमाल
हरिद्वार की ओर से मीडियम पेसर गिरीश राउतुरी सबसे कामयाब गेंदबाज रहे, जिन्होंने चार ओवरों में 31 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए। गिरीश ने जिन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया, उनमें अंजानिया सूर्यवंशी, रक्षित रोशी और और अभय नेगी का नाम शामिल है। उनके चार हरिद्वार के चार गेंदबाजों ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। टीम के लिए स्पर्श जोशी सबसे महंगे साबित हुए, जिन्होंने अपने कोटे के चार ओवरों में 50 रन लुटा दिए।
यह भी पढ़ें: इस दिन हो सकता है भारत-पाकिस्तान के बीच Final Match, जानें किसका पलड़ा रहेगा भारी