IPL 2025 से पहले 13 साल के खिलाड़ी ने UAE में काटा गदर, इस देश के खिलाफ खेली तूफानी पारी
Vaibhav Suryavanshi: अंडर 19 एशिया कप का आयोजन यूएई में हो रहा है। 4 दिसंबर को भारत और यूएई के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में भारत ने कमाल का प्रदर्शन किया। भारत की ओर से 13 साल के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी ने कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने आईपीएल 2025 से पहले यूएई में गदर काटा है।
वैभव सूर्यवंशी का कमाल
यूएई के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी ने कमाल का प्रदर्शन किया और 46 गेंदों में 76 रनों की नाबाद पारी खेली। सूर्यवंशी ने कमाल का प्रदर्शन किया। उन्हें आईपीएल 2025 के लिए राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम का हिस्सा बनाया है।
सलामी बल्लेबाज की भूमिका में उतरे वैभव ने इस मैच में कमाल कर दिया। लगातार 2 मैचों में फ्लॉप होने के बाद सूर्यवंशी ने इस मैच में अपने तेवर दिखाए। उन्होंने 46 गेंदों में 76 रनों की पारी खेली थी। इस पारी में उन्होंने 6 छक्के और 3 चौके अपने नाम किए। अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान वैभव का स्ट्राइक रेट भी शानदार रहा। उन्होंने 165.21 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी कर बवाल काट दिया।
वैभव आईपीएल इतिहास में बिकने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं। बिहार के रहने वाले वैभव को आईपीएल 2025 ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने अपने दल का हिस्सा बनाया है। उन्हें 1.10 करोड़ रुपये मिले हैं। वह पहली बार आईपीएल में किसी टीम के साथ जुड़ने वाले हैं।
इससे पहले वैभव पाकिस्तान और जापान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में फ्लॉप हुए थे। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 1 रन तो जापान के खिलाफ केवल 23 रनों की पारी खेली थी। हालांकि अपने तीसरे मुकाबले में उन्होंने यूएई के खिलाफ दमदार अर्धशतक बनाकर महफिल लूट ली।
ऐसा था मैच का हाल
यूएई ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए निराशाजनक प्रदर्शन किया। टीम 44 ओवर में 137 रनों पर सिमट गई। यूएई की ओर से सबसे ज्यादा रन मोहम्मद रियान ने बनाए। उन्होंने 48 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 16.1 ओवर में 10 विकेट शेष रहते ही मुकाबला अपने नाम कर लिया। वैभव के अलावा आयुष म्हात्रे ने भी 51 गेंदों में 67 रनों की शानदार पारी खेली।
यह भी पढ़ें: फैन के आगे टिक नहीं सके क्रिस्टियानो रोनाल्डो, एक ही झटके में हो गया साढ़े 8 करोड़ रुपये का नुकसान