एक बार फिर एक्शन में नजर आएंगे वैभव सूर्यवंशी, इस टीम में मिली जगह
Vaibhav Suryavanshi: 13 साल के वैभव सूर्यवंशी एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं। अब उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी के लिए बिहार क्रिकेट टीम में जगह मिली है। इससे पहले वो अंडर-19 एशिया कप में भारत के लिए खेल चुके हैं। इसके अलावा उन्हें आईपीएल ऑक्शन में भी राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा है।
बिहार की टीम में मिली जगह
भारतीय घरेलू क्रिकेट के सबसे बड़े वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत 21 दिसंबर से हो रही है। इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वालों टीमों के स्क्वाड को चुना जा रहा है। इसी कड़ी में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने पहले 2 मैचों के लिए अपनी 20 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है। इस टीम में वैभव सूर्यवंशी को भी मौका मिला है।
आईपीएल नीलामी के बाद आए थे चर्चा में
पिछले कुछ समय से वैभव सूर्यवंशी खबरों में बने हुए हैं। आईपीएल के मेगा ऑक्शन में उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रूपये खरीदा था। इसके बाद से सभी की नजर उन पर टिकी हुई है। ऐसे में अब उनके पास विजय हजारे ट्रॉफी में अपना जलवा दिखाने का मौका होगा। वैभव सूर्यवंशी ने अभी तक लिस्ट ए क्रिकेट में अपना डेब्यू नहीं किया है।
अंडर-19 एशिया कप में मचाया था धमाल
वैभव सूर्यवंशी हाल में ही अंडर-19 एशिया कु में खेलते हुए नजर आए थे। इस दौरान उन्होंने कई विस्फोटक पारी खेली थी। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में 36 गेंदों पर 67 रन की पारी खेली थी। इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 5 छक्के लगाए थे। इसके अलावा यूएई की टीम के खिलाफ उन्होंने 46 गेंदों पर नाबाद 76 रन बनाए थे। इस पारी में उनके बल्ले से 3 चौके और 6 छक्के देखने को मिले थे। हालांकि फाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ उनका बॉल शांत रहा था। इस मैच में भारत को बांग्लादेश के खिलाफ हार का भी सामना करना पड़ा था।
विजय हजारे ट्रॉफी के लिए बिहार क्रिकेट टीम ( पहले 2 मैच के लिए)
सकिबुल गनी (कप्तान), बिपिन सौरभ (उपकप्तान, विकेटकीपर), वैभव सूर्यवंशी, अंकित सिंह (विकेटकीपर), कुमार रजनीश, राघवेन्द्र प्रताप, मंगल महरोर, पीयूष कुमार सिंह, हर्ष राज, नवाज खान, हिमांशु सिंह, सचिन कुमार सिंह, अमोद यादव, मलय राज, सूरज कश्यप, ऋशव राज, कमलेश कुमार, हिमांशु वर्मा, दानिश चौधरी, बलजीत सिंह बिहारी