Video: अश्विन की जगह ले सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, एक ने तो धोनी की कप्तानी में किया था डेब्यू
Ravichandran Ashwin: रविचंद्रन अश्विन ने हाल में ही इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है। वो भारत की तरफ से टेस्ट दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने टेस्ट मैचों में 537 विकेट लिए हैं। घरेलू पिचों में अश्विन का कोई भी तोड़ नहीं था। ऐसे में आइये जानते हैं वो कौन से तीन खिलाड़ी हैं, जो भारतीय टेस्ट टीम में अश्विन की जगह ले सकते हैं। इस लिस्ट में पहला नाम सारांश जैन का है। सारांश ने 40 फर्स्ट क्लास मैच में 26 की औसत से 1425 रन बनाए हैं।इसके अलावा उन्होंने 123 विकेट लिए हैं।
इस लिस्ट में दूसरा नाम तनुश कोटियान का है। उनका फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड है। उन्होंने 33 मैच में 101 विकेट लिए हैं। बल्लेबाजी में उन्होंने 41 की औसत से 1525 रन बनाए हैं। वो हाल में ही ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंडिया ए का हिस्सा थे। इस लिस्ट में आखिरी नाम वाशिंगटन सुंदर का है। उन्होंने 7 टेस्ट मैच में 24 विकेट लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने 387 रन बनाए हैं. वॉशिंगटन सुंदर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से करीब तीन साल बाद टेस्ट टीम में वापसी की थी। सुंदर ने धोनी की कप्तानी में आईपीएल में डेब्यू किया था। अधिक जानकरी के लिए देखें वीडियो: