Video: वेस्टइंडीज के खिलाफ हार के लिए दो खिलाड़ी जिम्मेदार, पाकिस्तानी गुस्से में
Pakistan vs West Indies: वेस्टइंडीज ने दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 120 रन से हरा दिया था। इस मैच में जीत हासिल करने के बाद वेस्टइंडीज ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। वेस्टइंडीज ने 34 साल बाद पाकिस्तान को हराया है। इससे पहले उन्होंने वेस्टइंडीज की टीम ने पाकिस्तान में आखिरी टेस्ट मैच साल 1990 में जीत था। इसी के साथ वेस्टइंडीज ने 34 साल का सूखा खत्म कर दिया है। आइये जानते हैं कि इस मैच में इन दो खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सबसे ज्यादा निराश किया है।
इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद पूरी तरह से फ्लॉप रहे। उन्होंने पहली पारी में 15 और दूसरी पारी में सिर्फ दो रन बनाए थे। फैंस को उम्मीद थी कि वो दूसरी पारी में कोई बड़ी पारी खेलेंगे, लेकिन वो बुरी तरह से फ्लॉप रहे। इसके अलावा बाबर आजम पहली में सिर्फ 1 रन बना कर आउट हो गए थे। वहीं, दूसरी पारी में भी वो कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ 31 रन बनाकर आउट हो गए। अधिक जानकारी के लिए देखें वीडियो: