whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Vijay Hazare Trophy: अभिषेक शर्मा बने पंजाब के कप्तान, अर्शदीप सिंह का पत्ता साफ!

Abhishek Sharma: अभिषेक शर्मा के लिए 2024 बेहद यादगार रहा है। उन्होंने इस साल भारत के लिए टी20 क्रिकेट में डेब्यू किया था। इसके अलावा अब उन्हें एक और बड़ी जिम्मेदारी मिल गई है।
10:36 PM Dec 20, 2024 IST | Ashutosh Singh
vijay hazare trophy  अभिषेक शर्मा बने पंजाब के कप्तान  अर्शदीप सिंह का पत्ता साफ

Abhishek Sharma: पीसीए (पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन) ने आगामी विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (एसएमएटी) में पंजाब की कप्तानी करने वाले अभिषेक शर्मा एक बार फिर से टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। अभिषेक शर्मा ने आईपीएल 2024 में अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया था। इसके बाद उन्हें टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका मिला था। वहीं, इस बार सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें रिटेन भी किया था।

Advertisement

पंजाब की टीम में इन खिलाड़ियों को मिला मौका

पंजाब की टीम में कई स्टार खेलते हुए नजर आएंगे। नमन धीर, प्रभसिमरन सिंह, रमनदीप सिंह, नेहल वढेरा, हरप्रीत बरार और मयंक मार्कंडे जैसे कई आईपीएल स्टार्स भी पंजाब की टीम का हिस्सा हैं। इसके अलावा अर्शदीप सिंह भी इस टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएंगे। अर्शदीप सिंह टी20 विश्व कप में टीम इंडिया के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

Advertisement

Advertisement

इससे पहले उम्मीद की जा रही थी कि अर्शदीप को टीम की कमान मिल सकती है। लेकिन SMAT 2024 में अर्शदीप सिंह ने सभी मैच नहीं खेले थे। ऐसे में उनके वर्कलोड को देखते हुए उन्हें कप्तान नहीं बनाया गया है।

ग्रुप ए में हैं पंजाब की टीम

पंजाब की टीम ग्रुप ए में हैं। ग्रुप ए में पंजाब के अलावा अरुणाचल प्रदेश, कर्नाटक, नागालैंड, मुंबई, हैदराबाद, सौराष्ट्र और पुडुचेरी की टीम है। ऐसे में उनके लिए क्वार्टर फाइनल में पहुंचना आसान नहीं होगा। हालांकि उनके पास कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अकेले दम पर टीम को जीत दिला सकते हैं। ऐसे में वो क्वार्टर फाइनल में पहुंच सकते हैं।

विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के लिए पंजाब की टीम

अनमोलप्रीत सिंह, नमन धीर, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), रमनदीप सिंह, नेहल वढेरा, अभिषेक शर्मा (कप्तान), सनवीर सिंह, अर्शदीप सिंह, बलतेज सिंह, गुरनूर बराड़, हरप्रीत बराड़, मयंक मारकंडे, अश्वनी कुमार, सोहराब धालीवाल, प्रेरित दत्ता , जसकरणवीर सिंह पॉल, जसिंदर सिंह, कुंवर कुकरेजा, अनमोल मल्होत्रा, पुखराज मान, साहिल खान, रघु शिवम शर्मा

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो