IPL 2025 मेगा ऑक्शन में रहा अनसोल्ड, अब इस टीम का कप्तान बना ये खिलाड़ी
Vijay Hazare Trophy: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के बाद अब भारत में विजय हजारे ट्रॉफी देखने को मिलेगी। जिसको लेकर हाल ही में कर्नाटक टीम का स्क्वॉड सामने आया था। स्क्वॉड सामने आने के बाद फैंस थोड़े हैरान भी थे क्योंकि टीम के सबसे पुराने खिलाड़ी मनीष पांडे को इस बार स्क्वॉड में जगह नहीं मिली। जिसके बाद अब आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने वाले खिलाड़ी को कर्नाटक टीम का कप्तान बनाया गया है।
मयंक अग्रवाल बने कप्तान
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को सनराइजर्स हैदराबाद ने रिलीज कर दिया था, जिसके बाद मेगा ऑक्शन में इस खिलाड़ी को कोई खरीदार नहीं मिला। वहीं अब विजय हजारे ट्रॉफी के लिए मयंक को कर्नाटक टीम का कप्तान बनाया गया है। इसके अलावा ऑलराउंडर श्रेयस गोपाल को टीम का उपकप्तान बनाया गया है।
ये भी पढ़ें:- क्या विराट-रोहित नहीं खेल पाएंगे चैंपियंस ट्रॉफी? सामने आई बड़ी वजह
राजस्थान रॉयल्स के पूर्व खिलाड़ी श्रेयस गोपाल को कर्नाटक का उपकप्तान बनाया गया है। श्रेयस गोपाल ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कमाल की गेंदबाजी का नजारा पेश किया है। इस टूर्नामेंट में गोपाल ने गेंदबाजी करते हुए 7 मैचों में 14 विकेट चटकाए।
क्या मनीष पांडे का हो गया करियर खत्म?
मनीष पांडे को कर्नाटक टीम से बाहर कर दिया गया है, जिसके बाद फैंस को लग रहा है कि क्या इस खिलाड़ी का अब करियर कत्म हो चुका है? आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में मनीष पांडे को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 75 लाख रुपये में खरीदा है। लगभग डेढ़ साल तक मनीष कर्नाटक के स्टार खिलाड़ी रहे थे। इसके अलावा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा। इस टूर्नामेंट में मनीष ने 6 मैचों में 117 रन बनाए थे।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: तीसरे टेस्ट से पहले भारत की बढ़ी मुश्किल, दिग्गज गेंदबाज की हुई ऑस्ट्रेलिया टीम में एंट्री