Vijay Hazre Trophy 2024: वनडे क्रिकेट में हार्दिक पांड्या की वापसी रही निराशाजनक, बस इतने रन बनाकर हुए आउट
Vijay Hazre Trophy 2024: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज हार्दिक पांड्या ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 को जीतने में अहम योगदान दिया था। उनके ऊपर अब अगले साल होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भी अच्छा प्रदर्शन करने का जिम्मा है। इस आईसीसी टूर्नामेंट से पहले हार्दिक पांड्या को वनडे क्रिकेट में खुद को साबित करने की जरूरत है। ताकि उन्हें वनडे टीम में वापसी का टिकट मिल सके। हार्दिक पांड्या ने इसके लिए कदम भी आगे बढ़ा दिए हैं। 14 महीने बाद हार्दिक पांड्या वनडे फॉर्मेट में मैच खेलते हुए नजर आए हालांकि इस दौरान वो बल्ले से कोई कमाल नहीं दिखा सके और बुरी तरह से फ्लॉप रहे। कुछ यही हाल उनके भाई क्रुणाल पांड्या का भी रहा।
फ्लॉप रहे पंड्या ब्रदर्स
हार्दिक पांड्या ने हाल में ही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हिस्सा लिया था। ये टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाता है। वहीं, अब हार्दिक पांड्या विजय हजारे ट्रॉफी में खेल रहे हैं। ये घरेलू टूर्नामेंट वन डे फॉर्मेट में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के जरिए ही हार्दिक पांड्या ने 14 महीने के बाद वनडे क्रिकेट में वापसी की। हालांकि उनका कमबैक कुछ खास नहीं रहा। बड़ौदा और बंगाल के बीच खेले जा रहे विजय हजारे ट्रॉफी के एक मुकाबले में हार्दिक पांड्या 2 गेंदों में सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। हार्दिक को बंगाल के गेंदबाज प्रदीप्ता प्रामाणिक ने आउट किया।
इस मैच में सिर्फ हार्दिक ही नहीं बल्कि उन्हें बड़े भाई क्रुणाल पंड्या का बल्ला भी खामोश रहा। क्रुणाल इस मैच में सिर्फ तीन रन बनाकर ही आउट हो गए। उन्हें भी आउट प्रदीप्ता प्रामाणिक ने किया। हार्दिक और क्रुणाल के फ्लॉप होने एक बाद बड़ौदा का कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका और पूरी टीम 49वें ओवर में 228 रनों पर ढेर हो गई।
वनडे वर्ल्ड कप में खेला आखिरी मैच
वनडे क्रिकेट में हार्दिक पंड्या ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 2023 के वर्ल्डकप में 19 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। इस मैच में वो चोटिल हो गए थे। इसके बाद से ही उन्होंने कोई भी वनडे मैच नहीं खेला है। 14 महीने के बाद उन्होंने उन्होंने घरेलू टूर्नामेंट से वनडे क्रिकेट में वापसी करने की कोशिश की है, लेकिन उसमे भी वो सफल नहीं हुए हैं।