Haryana Election: विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया की सीटें हुई फाइनल!
Vinesh Phogat Haryana Election: पेरिस ओलंपिक में धामकेदार प्रदर्शन करने के बावजूद विनेश फोगाट मेडल नहीं जीत पाईं थीं, लेकिन उन्होंने देशवासियों का दिल जीत लिया था। वहीं विनेश ने कुश्ती से भी संन्यास का ऐलान कर दिया था। जिसके बाद अब विनेश फोगाट की राजनीति में एंट्री होने वाली है। कांग्रेस पार्टी विनेश फोगाट को इस बार हरियाणा चुनाव में उम्मीदवार बना सकती है। इसके अलावा रेसलर बजरंग पूनिया भी कांग्रेस उम्मीदवार बनकर हरियाणा में चुनाव लड़ते हुए दिखाई दे सकते हैं।
दोनों की सीटें हुई फाइनल
सूत्रों के मुताबिक विनेश फोगाट हरियाणा की जुलाना सीट से चुनाव लड़ सकती है। इसके अलावा बजरंग पूनिया बदली से चुनाव लड़ सकते हैं। बुधवार और गुरुवार को कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति नामों पर मुहर लगा सकती है। कांग्रेस चाहती है कि विनेश गुरुग्राम के पास किसी सीट से चुनाव लड़े।
Wrestlers Vinesh Phogat and Bajrang Punia likely to contest Haryana Assembly elections on Congress ticket; might resign from their posts today: Sources
Vinesh Phogat and Bajrang Punia met Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi. Now they are meeting Congress General Secretary…
— ANI (@ANI) September 4, 2024
ये भी पढ़ें:- UP T20 League 2024: प्लेऑफ की रेस हुई रोमांचक, इन 2 टीमों का टिकट लगभग पक्का
66 सीटों पर नाम हो चुके हैं फाइनल
कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति ने 94 में से 66 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर दिए हैं। रिपोर्ट के अनुसार 66 नामों में फिलहाल विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया का नाम शामिल नहीं है। बुधवार 4 सितंबर को ही विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। जिसके बाद ये अटकलें लगाई जाने लगी कि ये दोनों पूर्व रेसलर इस बार हरियाणा में कांग्रेस की तरफ से चुनाव लड़ सकते हैं।
कांग्रेस की तरफ से नहीं हुआ पक्का
हालांकि कांग्रसे की तरफ से अभी तक विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के नामों की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है। कांग्रेस की तरफ से कहा गया कि गुरुवार तक इस पर अपडेट आ सकता है। कांग्रेस के ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया की राहुल गांधी के साथ तस्वीर शेयर की गई है।
ये भी पढ़ें:- ‘तुम्हें आता ही नहीं है, तुमसे होता ही नहीं है’; पाकिस्तान की हार पर भड़का ये दिग्गज खिलाड़ी