क्या पूरी होगी विनेश फोगाट की सिल्वर मेडल की मांग? दिग्गज रेसलर के वकील विदुष्पत सिंघानिया ने दिया जवाब
Vinesh Phogat CAS Verdict: विनेश फोगाट मामले में आज (13 अगस्त) को फैसला आ सकता है। इस मामले की सुनवाई 9 अगस्त (शुक्रवार) को पूरी हो गई थी। आज रात 9:30 बजे इस बात का फैसला हो जाएगा कि विनेश को सिल्वर मेडल मिलेगा या नहीं। वैसे तो एडहॉक पैनल 24 घंटे के अंदर ही फैसला सुना देता है, लेकिन विनेश के मामले में उन्होंने समय लिया है। पहले 10 अगस्त को ही फैसला आना था, लेकिन बाद में कुछ और दिन का समय लिया गया था।
विनेश फोगाट के वकील विदुष्पत सिंघानिया ने कही ये बात
विनेश फोगाट के मामले में वकील विदुष्पत सिंघानिया ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में कहा, 'उन्हें उम्मीद है कि विनेश फोगाट के हक में ही फैसला आएगा।' उन्होंने कहा कि आमतौर पर इस तरह के मामलों में 24 घंटे के अंदर ही फैसला ले लिया जाता है, लेकिन इस बार टाइमिंग बढ़ा दी गई है।
उन्होंने आगे कहा, 'विनेश फोगाट के फ्रेंच वकीलों ने पहले ही अपनी याचिका दायर कर दी थी। इस याचिका के बाद ही CAS को लगा कि उन्हें इस मामले पर सुनवाई करनी चाहिए। उन्होंने हमें भी अपना पक्ष रखने का मौका दिया था, जिस वजह से हम अपनी बात को रख पाए। विनेश की याचिका फैक्ट्स पर थी, लेकिन हम लोग लीगल पॉइंट्स पर आ गए।'
ये भी पढ़ें:- भारत को लगा बड़ा झटका, गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी डोपिंग में फंसा…हो गया सस्पेंड
पदक के सवाल पर उन्होंने कहा, 'हमें पदक की उम्मीद है कि इसी वजह से हमें इतनी मेहनत की है। इसी वजह से हमने याचिका दायर की है। एडहॉक पैनल इस बार समय ले रहा है क्योंकि वो इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं। हमें पूरा भरोसा है कि निर्णय हमारे पक्ष में ही आएगा।'
फाइनल मैच से पहले हो गई थी डिसक्वालिफाई
पेरिस ओलंपिक में 50 किग्रा वर्ग महिला कुश्ती के स्वर्ण पदक मुकाबले से पहले विनेश को 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया था। जिससे खिलाफ उन्होंने सीएएस में अपील की थी।
ये भी पढ़ें:- विनेश फोगाट का सिल्वर मेडल पक्का! कुश्ती का नियम दिला सकता है करोड़ों भारतीयों को खुशी