क्या गुरु महावीर को भूल गईं विनेश फोगाट? तीन पन्नों के इमोशनल नोट में पिता, पति, कोच और डॉक्टर सबको किया याद
Vinesh Phogat Mahavir Singh Phogat: भारतीय रेसलर विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक के फाइनल से पहले 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से अयोग्य करार दिए जाने के बाद चुप्पी साध रखी थी। उन्होंने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर बिना कुछ कहे अपना दर्द साझा किया था, लेकिन एक दिन बाद शुक्रवार को उन्होंने चुप्पी तोड़ दी। विनेश ने एक्स पर तीन पन्नों का इमोशनल नोट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने माता-पिता, पति, कोच और डॉक्टर तक को याद किया है, लेकिन एक खास शख्स यानी अपने बचपन के गुरु को वे भूल गईं। जिस शख्स ने उन्हें जीवन के दांव-पेच सिखाए, उसके लिए उन्होंने एक शब्द तक लिखने की जहमत नहीं उठाई।
क्या गुरु को भूल गईं विनेश फोगाट?
दरअसल, विनेश को बचपन में उनके ताऊ महावीर फोगाट ने कोचिंग दी थी। विनेश की कामयाबी में महावीर फोगाट का बड़ा रोल रहा है। अपनी बेटियों के साथ भतीजी विनेश का भी उन्होंने बचपन से ही लालन-पालन किया है। वरिष्ठ ओलम्पिक कोच महावीर के छोटे भाई और विनेश के पिता राजपाल फोगाट के निधन के बाद महावीर ने ही भतीजी विनेश को संभाला और उन्हें पहलवान बनने की ट्रेनिंग दी।
हर बार विनेश को किया सपोर्ट
महावीर रेसलर गीता फोगाट, बबीता फोगाट, रितु फोगाट और संगीता फोगाट के पिता हैं। उनके जीवन पर बॉलीवुड फिल्म दंगल बन चुकी है। महावीर फोगाट को द्रोणाचार्य पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। महावीर हर मौके पर विनेश फोगाट का समर्थन करते नजर आते हैं। पहलवानों के आंदोलन के दौरान भी महावीर आगे आए थे। चरखी दादरी के बलाली गांव के फोगाट परिवार को शुरू में खूब ताने दिए जाते थे, लेकिन महावीर की वजह से ही उनका नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गूंज रहा है।
ये भी पढ़ें: ‘भगवान ने फरिश्ता भेजा है…’ विनेश फोगाट ने किसकी तारीफ में पढ़े कसीदे? कहा- जब टूट चुकी थी तब संभाला
पहलवान पवन सरोहा ने उठाए सवाल
महावीर फोगाट का अपनी कहानी में जिक्र न करने पर कॉमनवेल्थ चैंपियन पहलवान पवन सरोहा ने सवाल उठाए। उन्होंने लिखा- विनेश आपने बहुत ही बढ़िया लिखा है, लेकिन शायद आज आप अपने ताऊ जी महावीर फोगाट को भूल गई हैं। जिन्होंने आपकी कुश्ती जीवन को शुरू किया था, भगवान आपको शुद्ध बुद्धि दे। पवन की तरह ही सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इस बात पर सवाल उठाए हैं।
ये भी पढ़ें: 3 पन्नों में समेट दिया 29 साल का सफर, इमोशनल कर देगा विनेश फोगाट का ये पोस्ट