'मैंने विश्वासघात किया...', विनेश फोगाट की प्रतिद्वंद्वी युई सुसाकी हुईं इमोशनल
Vinesh Phogat Rival Yui Susaki Gets Emotional: भारत की स्टार रेसलर विनेश फोगाट के सिल्वर मेडल का मामला कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) में है। इस मामले पर 16 अगस्त को फैसला आना है। पहले 13 अगस्त को फैसला आने की उम्मीद थी, लेकिन इसे कुछ दिनों के लिए टाल दिया गया। विनेश को पेरिस ओलंपिक में 50 किग्रा फी-स्टाइल कुश्ती फाइनल से पहले 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से अयोग्य करार दे दिया गया। वह गोल्ड जीतने की प्रबल दावेदार थीं। अगर गोल्ड नहीं जीततीं तो उन्हें सिल्वर मेडल दे दिया जाता, लेकिन अयोग्य करार दिए जाने की वजह से वह फाइनल नहीं खेल पाईं। इस मामले के बाद से ही बवाल मचा हुआ है। खास बात यह है कि विनेश ने प्री-क्वार्टर फाइनल में जापानी रेसलर युई सुसाकी को शिकस्त दी थी। जिसे ओलंपिक के इतिहास में बहुत बड़ी बात माना जा रहा था। अब सुसाकी का एक बयान सामने आया है। जिसमें वह इमोशनल होती दिख रही हैं।
'मैंने विश्वासघात किया'
यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग की ओर से शेयर किए गए एक नोट में सुसाकी ने लिखा- मुझे पेरिस 2024 ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने का सम्मान मिला। इसके लिए सभी फैंस का बहुत-बहुत धन्यवाद। सुसाकी ने आगे लिखा- मैं अपने परिवार, साथियों और फैंस से मिलना चाहती थी, जिन्होंने पिछले तीन साल से गोल्ड मेडल जीतने के लिए मेरे साथ संघर्ष किया है, लेकिन मैं ऐसा नहीं कर सकी। मुझे इस बात का खेद और निराशा है कि मैंने विश्वासघात किया।
ओलंपिक चैंपियन बनने के लिए करूंगी कड़ी मेहनत
सुसाकी ने आगे कहा कि इस निराशा के बावजूद मुझे लोगों का समर्थन मिल रहा है। वे अभी भी मुझ पर विश्वास करते हैं। मैंने हर मैसेज को एक-एक कर पढ़ा है। इन संदेशों ने मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। सुसाकी ने आगे कहा कि अब वे ओलंपिक चैंपियन बनने के अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए फिर से कड़ी मेहनत करने के लिए तैयार हैं।
ये भी पढ़ें: क्या पूरी होगी विनेश फोगाट की सिल्वर मेडल की मांग? दिग्गज रेसलर के वकील विदुष्पत सिंघानिया ने दिया जवाब
14 साल में एक भी मैच नहीं हारा
आपको बता दें कि विनेश फोगाट की प्रतिद्वंद्वी जापान की युई सुसाकी को हराना पेरिस ओलंपिक में सबसे बड़ा उलटफेर रहा। सुसाकी ने विनेश के खिलाफ हार से पहले 14 साल में एक भी मैच नहीं हारा था। उनके पास लगातार 82 मैच जीतने का रिकॉर्ड था। सुसाकी टोक्यो ओलंपिक की गोल्ड मेडलिस्ट और चार बार की वर्ल्ड चैंपियन रह चुकी हैं। उन्हें पेरिस में फोगाट ने 3-2 से हरा दिया। इसके बाद सुसाकी को पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल से ही संतोष करना पड़ा।
ये भी पढ़ें: Vinesh Phogat पर अखिलेश ने कह दी बड़ी बात, गरमाई सियासत, पूछा IOA ने मेडिकल ऑफिसर पेरिस क्यों भेजा?