विनोद कांबली की दिलचस्प लव स्टोरी, पत्नी एंड्रिया हेविट को लेकर सुनाया मजेदार किस्सा
Vinod Kambli Love Story: टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ बाएं हाथ के बल्लेबाज और सचिन तेंदुलकर के बचपन के दोस्त विनोद कांबली का हाल ही में एक लेटेस्ट इंटरव्यू सामने आया है। जिसमें उन्होंने अपने मौजूदा हालात, अपनी बीमारी, अपनी वित्तीय स्थिति और लव स्टोरी के बारे में खुलकर बात की है। दरअसल बीते कुछ दिनों पहले कांबली का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को भी कांबली से मिलते हुए देखा गया था। इसके अलावा वीडियो में कांबली की हालत बेहद खराब दिख रही थी वे सही से बोल भी नहीं पा रहे थे। जिसके बाद से हर कोई कांबली के मौजूदा हालात के बारे में जानने के लिए उत्सुक था।
कैसे हुई थी एंड्रिया से पहली मुलाकात?
मशहूर पत्रकार विक्की लालवाणी को दिए गए एक इंटरव्यू में विनोद कांबली ने अपनी दूसरी पत्नी एंड्रिया हेविट को लेकर भी खुलकर बात की है। कांबली ने बताया कि, एक बार जब वे बांद्रा से जा रहे थे उन्होंने रोड पर एंड्रिया हेविट का पोस्ट देखा था। जिसको देखकर उन्होंने अपने दोस्त को बोली कि ये कौन हैं? जिसके बाद उन्होंने अपने दोस्त को बोला कि इसका नाम निकालो, तो पता चला उनका नाम एंड्रिया हेविट हैं। जिसके बाद कांबली ने एंड्रिया से शादी करने का मन बना लिया था और ये बात उन्होंने अपने दोस्त को भी बोल दी थी।
ये भी पढ़ें:- 2-2 बार हार्ट अटैक, गाड़ी चलाते हुए बेहोश; रुला देगी विनोद कांबली की ये इमोशनल स्टोरी
आगे उन्होंने बताया कि, क्रिसमस के मौके पर उन्होंने एंड्रिया को मिलने के लिए चर्च बुलाया था, हालांकि एंड्रिया ने कांबली को काफी इंतजार भी कराया था। जिसके बाद कांबली ने पहली मुलाकात में ही एंड्रिया को बोल दिया था कि वे उनसे शादी करना चाहते हैं। एंड्रिया हेविट एक पूर्व मॉडल हैं।
कांबली की हुई थी 2 शादी
विनोद कांबली ने एंड्रिया हेविट से दूसरी शादी की थी। उससे पहले उनकी पहली शादी नोएला लुईस से हुई थी, जो उस वक्त एक होटल में रिसेप्शनिस्ट के रूप में काम किया करती थी। जिसके कुछ साल बाद दोनों का तलाक हो गया था और फिर कांबली ने एंड्रिया से शादी की थी। कांबली का कहना है कि उनकी दूसरी पत्नी ही पहली पत्नी के टच में रहती हैं, जबकि उनकी पहली पत्नी से कोई बात नहीं होती है।
ये भी पढ़ें:- विनोद कांबली का बेटा क्या करता है? आर्थिक तंगी से जूझ रहे पिता ने दिया जवाब