IND vs AUS: रोहित हो रहे ड्रॉप, तो कोहली पर मेहरबानी क्यों? बद से बदतर विराट के भी हाल
Virat Kohli IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पांचवें टेस्ट में रोहित शर्मा खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे। ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, सिडनी में रोहित प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे और उनकी जगह पर जसप्रीत बुमराह टीम की बागडोर संभालेंगे। रोहित के लिए टेस्ट क्रिकेट में पिछले कुछ महीने बेहद खराब रहे हैं। बल्ला तो खामोश रहा ही है, इसके साथ ही कप्तानी भी सवालों के घेरे में है।
हिटमैन आलोचकों के निशाने पर हैं और फैन्स उन्हें रिटायरमेंट लेने की भी सलाह दे रहे हैं। मगर सवाल यह उठता है कि अगर सिडनी टेस्ट में रोहित अंतिम ग्यारह में नहीं होंगे, तो विराट कोहली को प्लेइंग 11 में किस आधार पर जगह मिलेगी। पिछले एक साल में रोहित टेस्ट में बल्ले से नाकाम रहे हैं, तो कोहली की हालत भी खस्ता रही है।
कोहली को प्लेइंग 11 में जगह क्यों?
रोहित शर्मा ने साल 2024 में कुल मिलाकर 14 टेस्ट मैच खेले। इस दौरान खेली 26 पारियों में हिटमैन ने 24.76 की औसत से 619 रन ठोके हैं। रोहित के बल्ले से 2 शतक और दो अर्धशतक निकले हैं। हालांकि, बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में रोहित की फॉर्म जरूरत से ज्यादा ही खराब रही है। इस सीरीज में खेली पांच पारियों में भारतीय कप्तान ने महज 6 की औसत से मात्र 31 रन बनाए हैं। मगर हालत तो कोहली की भी खस्ता रही है।
विराट ने बीते साल कुल 10 टेस्ट मैच खेले। इस दौरान खेली 19 पारियों में कोहली के बल्ले से 24.52 की औसत से रन निकले कुल 417। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ने एक शतक और अर्धशतक जमाया। अब इन आंकड़ों को ध्यान से देखिए। रोहित-कोहली की बैटिंग औसत लगभग एक ही है। हिटमैन ने विराट से एक शतक और एक अर्धशतक भी ज्यादा लगाया है।
बद से बदतर कोहली की फॉर्म
बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में पर्थ की दूसरी पारी में जड़े शतक को छोड़ दें, तो कोहली की हालत भी बद से बदतर होती चली गई है। छह पारियों में विराट महज 67 रन ही बना सके हैं। सेंचुरी को मिला भी लें, तो 7 इनिंग में कोहली ने 167 रन बनाए हैं और बैटिंग औसत 27 का रहा है। सिडनी टेस्ट में अगर फॉर्म को देखते हुए ही रोहित को बाहर किया जा रहा है, तो कोहली को किस आधार पर प्लेइंग 11 में मौका मिल रहा है? क्योंकि फॉर्म तो विराट की भी जरूरत से ज्यादा खराब है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही सीरीज में अगर रोहित फ्लॉप रहे हैं, तो कोहली भी अहम मौके पर टीम को मझधार में छोड़कर पवेलियन लौटे हैं।