RR vs RCB: एलिमिनेटर में विराट कोहली ने रचा इतिहास, IPL में कोई बल्लेबाज नहीं कर पाया ऐसा
Virat Kohli RR vs RCB: IPL 2024 के एलिमिनेटर मुकाबले में आज राजस्थान रॉयल्स की भिड़ंत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हो रही। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। ऐसे में RCB पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी। मुकाबले में 29 रन बनाते ही RCB के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली ने इतिहास रच दिया। वह IPL में 8000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। IPL 2024 में भी विराट कोहली का बल्ला आग उगल रहा है। वह 17वें सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं।
IPL में सबसे ज्यादा रन
विराट कोहली IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इस सूची में दूसरे नंबर पर शिखर धवन, तीसरे पर रोहित शर्मा, चौथे पर डेविड वॉर्नर और 5वें पर सुरेश रैना हैं। लिस्ट में छठे पर महेंद्र सिंह धोनी (5243), 7वें पर एबी डिविलियर्स (5162), 8वें पर क्रिस गेल (4965), 9वें पर रॉबिन उथप्पा (4952) और 10वें पर दिनेशा कार्तिक (4831) मौजूद हैं।
IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
विराट कोहली: 8000* रन
शिखर धवन: 6769 रन
रोहित शर्मा: 6628 रन
डेविड वॉर्नर: 6565 रन
सुरेश रैना: 5528 रन
विराट ने बनाए 33 रन
कोहली ने 252वें IPL मैच की 244वीं पारी में 8000 रन पूरे किए। वह लीग में सबसे तेज 4000, 6000 और 7000 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। IPL में सबसे तेज 1000 रन एडम गिलक्रिस्ट ने, 2000 रन, 3000 रन और 5000 रन सुरेश रैना ने बनाए थे। मुकाबले में विराट कोहली के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 24 गेंदों पर 33 रन की पारी खेली। इस सीजन 15 मुकाबलों में विराट कोहली 741 रन बना चुके हैं।
ये भी पढ़ें: Archery World Cup Stage II: भारतीय महिला कंपाउंड टीम फाइनल में, मेंस टीम कांस्य पदक से चूकी
ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: नेपाल क्रिकेट टीम को लगा बड़ा झटका, टूर्नामेंट मिस कर सकता है स्टार खिलाड़ी