IND vs AUS: गाबा टेस्ट से पहले भारत की बढ़ी टेंशन, डरा रहे कोहली के आंकड़े
India vs Australia 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मैच ब्रिसबेन के गाबा में खेला जाएगा। इस मैच को टीम इंडिया हर हाल में जीतना चाहेगी। यहां से एक हार टीम इंडिया को डब्ल्यूटीसी फाइनल से दूर ले जाएगी। गाबा में पिछली बार टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था, लेकिन इस बार चुनौती अलग है। वहीं पिछली बार विराट कोहली टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे। अब गाबा में विराट के आंकड़े टीम इंडिया की टेंशन को बढ़ा रहे हैं।
गाबा में विराट कोहली के आंकड़े खराब
इस सीरीज में विराट कोहली का बल्ला सिर्फ एक पारी में ही चला है। पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में कोहली ने शतक लगाया था। इसके अलावा तीन पारियों में कोहली बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं। कोहली की फॉर्म टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय बनी हुई है, लेकिन अब गाबा में कोहली के आंकड़े अब डरा रहा हैं। गाबा में विराट कोहली ने अभी तक महज एक ही मैच खेला है।
ये भी पढ़ें:- ‘Jasprit Bumrah नहीं ये है भारत का सबसे बेस्ट गेंदबाज’, लेजेंडरी क्रिकेटर का सनसनीखेज बयान
साल 2014 में खेले गए मैच में कोहली ने पहली पारी में 19 और दूसरी पारी में महज 1 रन बनाया था। यानी कुल मिलाकर कोहली ने गाबा में अभी तक 20 रन ही बनाए हैं। इस मैच में कोहली को जोश हेजलवुड और मिचेल जॉनसन ने आउट किया था। अब लंबे समय के बाद कोहली इस मैदान पर खेलने के लिए तैयार हैं। ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि कोहली यहां बड़ी पारी खेलेंगे। ये मुकाबला 14 दिसंबर से खेला जाएगा।
दूसरे टेस्ट में बुरी तरह फ्लॉप
दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में पिंक बॉल से खेला गया था। इस डे-नाइट टेस्ट में भारत को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। विराट कोहली इस पिंक बॉल टेस्ट में बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए थे। मैच की पहली पारी में कोहली ने 11 और दूसरी पारी में महज 7 रन बनाए थे।
ये भी पढ़ें:- WTC Points Table: पहले नंबर पर पहुंची साउथ अफ्रीका, पॉइंट्स सिस्टम पर उठा सवाल