खेलवीडियोधर्म
मनोरंजन | मनोरंजन.मूवी रिव्यूभोजपुरीबॉलीवुडटेलीविजनओटीटी
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियास्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस

विराट कोहली-गौतम गंभीर की 'लड़ाई' का क्या है पूरा सच? अमित मिश्रा ने किया खुलासा

Virat Kohli Gautam Gambhir Fight Amit Mishra: विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच आईपीएल के पिछले संस्करण में विवाद हो गया था। दोनों एक मैच के बाद एक-दूसरे से बहस करते नजर आए थे। अब गौतम टीम इंडिया के हेड कोच बन गए हैं और विराट कोहली उनके अंडर खेलते नजर आएंगे।
07:04 PM Jul 16, 2024 IST | Pushpendra Sharma
क्रिकेटर अमित मिश्रा ने विराट कोहली-गौतम गंभीर के बीच हुई कहासुनी के पीछे पूरी कहानी का खुलासा किया।
Advertisement

Virat Kohli Gautam Gambhir Fight Amit Mishra: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पिछले संस्करण के दौरान विराट कोहली-गौतम गंभीर के बीच लड़ाई चर्चा का विषय बन गई थी। लड़ाई की शुरुआत लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के प्लेयर नवीन उल हक से हुई थी। इसके बाद दोनों खिलाड़ियों में हाथ मिलाने के दौरान बहस हुई। उसके बाद गौतम गंभीर भी इस लड़ाई में कूद गए। उस दौरान नवीन के साथ LSG के लिए खेल रहे अमित मिश्रा मैदान पर मौजूद थे। मिश्रा ने बीच-बचाव कराने की कोशिश की थी, लेकिन बहस लगातार बढ़ती गई। हालांकि गौतम गंभीर, नवीन उल हक और विराट कोहली के बीच बाद में सब नॉर्मल हो गया था। अब गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच भी बन चुके हैं, लेकिन इस लड़ाई के पीछे की पूरी कहानी क्या है, इसका खुलासा खुद अमित मिश्रा ने किया है।

Advertisement

गंभीर ने किया था चुप रहने का इशारा

LSG प्लेयर अमित मिश्रा ने शुभांकर मिश्रा के साथ इंटरव्यू में बताया कि बेंगलुरु में एलएसजी और आरसीबी के मैच के दौरान ये सब शुरू हुआ था। जहां गौतम गंभीर ने शोर मचा रहे आरसीबी फैंस के सामने मुंह पर उंगली रखकर चुप रहने का इशारा किया। मिश्रा के मुताबिक, हम सबको लगा कि मैच के बाद ही ये सब खत्म हो गया, लेकिन शायद विराट कोहली को ये सब पसंद नहीं आया।

गाली देना शुरू कर दिया 

फिर जब एक बार फिर LSG vs RCB मैच हुआ तो विराट कोहली ने एलएसजी के खिलाड़ियों को गाली देना शुरू कर दिया। हालांकि काइल मेयर्स से कोई शिकायत नहीं थी, लेकिन उसे भी गाली देना शुरू कर दिया। जब नवीन उल हक गाली दे रहा था तो वह उसे भी गाली दे रहा था। मुझे लगता है कि कुछ चीजों को अवॉइड किया जा सकता था, लेकिन कोहली ने ऐसा नहीं किया। जब मैं नवीन के साथ बल्लेबाजी कर रहा था तो उसने मेरे साथ भी बहस करना शुरू कर दिया। मैंने कोहली से पूछा- तुम किससे बात कर रहे हो। नवीन एक युवा खिलाड़ी है और तुम्हारे कद के आसपास भी नहीं है। इस पर उसने मुझसे कहा कि ये बात उसे समझाओ। फिर मैच के बाद भी ये मामला शांत नहीं हुआ।

Advertisement

 ये भी पढ़ें: Video: विक्रम राठौड़ ने इस युवा बल्लेबाज को बताया टेस्ट टीम का दावेदार, T20 में बना रहा है 176 के स्ट्राइक रेट से रन

गंभीर ने दिया दखल 

कोहली ने हाथ मिलाने के दौरान फिर से गाली देना शुरू कर दिया। इसके बाद गंभीर ने मामले में दखल देते हुए कहा कि मैच खत्म होने के बावजूद गाली देने का क्या मतलब है। मैंने गंभीर को वहां से हटा दिया था। मिश्रा का कहना है कि भले ही दोनों के बीच सबकुछ खत्म हो गया हो, लेकिन अब मुझे नहीं लगता कि नवीन उल हक विराट कोहली का कभी सम्मान करेंगे।

ये भी पढ़ें: Video: श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया के सिलेक्शन को लेकर आया बड़ा अपडेट, क्या गंभीर ने रोहित-विराट को दिया आदेश!

Advertisement
Tags :
amit mishraGautam Gambhirvirat kohli
वेब स्टोरी
Advertisement
Advertisement