Ranji Trophy: कंफर्म नहीं कोहली का खेलना, कहीं भारी न पड़ जाए विराट को ये गलती
Ranji Trophy 2024-25: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 22 जनवरी से पांच मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करने वाले हैं। वहीं इस सीरीज से शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत को आराम दिया गया है। वहीं बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मिली हार के बाद बीसीसीआई खिलाड़ियों को प्रति थोड़ा सख्त है। टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर भी कह चुके हैं सभी खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए। वहीं रणजी ट्रॉफी के दूसरे फेज के लिए दिल्ली की संभावित टीम में विराट कोहली और ऋषभ पंत का नाम भी है। हालांकि कोहली ने अभी रणजी में खेलने के लिए डीडीसीए को कोई जानकारी नहीं दी है।
क्या रणजी नहीं खेलेंगे विराट?
विराट कोहली ने अभी तक दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी मैचों के लिए खुद को उपलब्ध नहीं कराया है। वहीं विराट ने दिल्ली के कॉल का जवाब नहीं दिया है। दिल्ली ने 23 और 30 जनवरी को सौराष्ट्र और रेलवे के खिलाफ होने वाले बाकी दो रणजी मैचों के लिए संभावित टीम की घोषणा की है, जिसमें कोहली का नाम भी शामिल है। रणजी ट्रॉफी कैंप चल रहा है, लेकिन कोहली जल्द ही कैंप में शामिल होंगे या नहीं यह रहस्य बना हुआ है।
ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कोहली का खराब प्रदर्शन रहा था, जिसके बाद से लगातार कोहली को घरेलू क्रिकेट खेलने की सलाह मिल रही है। अब देखने वाली बात होगी कि अगर कोहली रणजी मैच नहीं खेलते तो बीसीसीआई क्या एक्शन लेगा? विराट कोहली ने अपना आखिरी रणजी मुकाबला साल 2012 में खेला था। विराट कोहली को लेकर डीडीसीए सचिव अशोक शर्मा ने कहा "उन्होंने अपनी उपलब्धता के बारे में हमें कुछ नहीं बताया है।"
ये भी पढ़ें:- Ranji Trophy: दिल्ली की टीम में कोहली-पंत का नाम, सामने आई प्लेयर्स की पूरी लिस्ट
ऋषभ पंत खेलेंगे रणजी
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने राजकोट में सौराष्ट्र के खिलाफ दिल्ली के आगामी रणजी ट्रॉफी मैच के लिए खुद को उपलब्ध बताया है। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) सचिव अशोक शर्मा ने हिंदुस्तान टाइम्स से पुष्टि करते हुए बताया कि ऋषभ पंत 23 जनवरी को सौराष्ट्र के खिलाफ होने वाले मैच के लिए राजकोट जाएंगे। ऋषभ पंत ने आखिरी बार रणजी ट्रॉफी मैच दिसंबर 2017 में विदर्भ के खिलाफ 2017-18 के फाइनल में खेला था। दिल्ली फिलहाल एलीट ग्रुप डी में 14 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है।
ये भी पढ़ें:- Ranji Trophy में खेलेगा ये तूफानी बल्लेबाज, सरफराज खान को लगा बड़ा झटका