बतौर कप्तान विराट कोहली के करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि, जिसकी दुनिया में हुई वाहवाही
Happy Birthday Virat Kohli: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। विराट ने बतौर बल्लेबाज ऐसे रिकॉर्ड्स बनाए हैं, जिनका टूटना नामुमकिन हैं। उन्होंने सिर्फ बल्लेबाज ही नहीं बल्कि एक कप्तान के तौर पर भी बेमिसाल उपलब्धियां हासिल की हैं। विराट बेशक कपिल देव, रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी की तरह टीम इंडिया को आईसीसी खिताब नहीं जिता सके। लेकिन जब चर्चा टेस्ट क्रिकेट की होती है तो यहां विराट इन तीनों कप्तानों पर ही भारी नजर आते हैं। ऑस्ट्रेलिया में सीरीज छोड़िए, एक टेस्ट जीतना भी बड़ी बात होती है। लेकिन विराट यहां एक कदम आगे निकल गए, जहां उन्होंने 2018 में अपनी कप्तानी में मजबूत कंगारू टीम को हराकर टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज जिताई।
विराट ऐसा करने वाले भारत के पहले कप्तान बने थे। तब भारत ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था। इस सीरीज में भारत की ओर से चेतेश्वर पुजारा ने अपनी बैटिंग का दम दिखाते हुए सबसे ज्यादा रन बनाए, जहां उनके बल्ले से 521 रन निकले। उनके अलावा सीरीज में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 350 जबकि विराट ने 282 रन बनाए थे। 2021 में कोहली की ही तैयार टीम ऑस्ट्रेलिया में लगातार दूसरी टेस्ट सीरीज जीतने में सफल रही थी। इस सीरीज में विराट अपने बच्चे के जन्म की वजह से सिर्फ एक मैच ही खेल सके थे, जहां उनकी जगह कप्तानी का जिम्मा अजिंक्य रहाणे ने संभाला था।
यह भी पढ़ें: रोहित-विराट बचके! ऑस्ट्रेलिया में ना हो जाए न्यूजीलैंड जैसा हाल, इस स्पिनर से रहना होगा सावधान
बतौर कप्तान विराट
विराट भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं। उन्होंने भारत के लिए 68 मैचों में कप्तानी की और 40 में टीम को जीत दिलाई। उनकी कप्तानी में भारत 17 टेस्ट हारा, जबकि 11 मैच ड्रॉ रहे। उनका जीत प्रतिशत 58 से ऊपर रहा। टेस्ट कप्तान के तौर पर उनका प्रभाव सिर्फ आंकड़ों तक ही सीमित नहीं है। विराट की फिटनेस, जीतने की भूख, कभी हार न मानने वाला रवैया, कई ऐतिहासिक विदेशी जीत और तेज गेंदबाजों की एक बड़ी बेंच स्ट्रेंथ के दम पर भारत ने 2017-19 में लगातार तीन आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप गदा जीतीं, साथ ही 2021 और 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए क्वालीफाई किया। विराट की कप्तानी में भारतीय टीम ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में कुल 22 मैच खेले। इसमें से टीम को 14 मैचों में जीत, जबकि सिर्फ सात मैचों में हार मिली।
क्या कंगारुओं के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीत पाएगी टीम इंडिया?
- हां
- नहीं
- कह नहीं सकते
विराट का वनडे रिकॉर्ड
वनडे विराट का सबसे फेवरेट फॉर्मेट है और वह इस फॉर्मेट के सबसे महान खिलाड़ी हैं। उन्होंने 295 वनडे में 58.18 की औसत से 13,906 रन बनाए हैं, जिसमें 50 शतक और 72 फिफ्टी शामिल हैं। इस फॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 183 है। वह वनडे में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और भारतीयों में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उनके नाम इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 50 शतक लगाने का रिकॉर्ड है।
यह भी पढ़ें: Virat Kohli क्रिकेटर न होते तो क्या बनते? दिग्गज बल्लेबाज की 5 अनसुनी बातें जिनसे अंजान हैं फैंस