टेस्ट में टीम इंडिया का बदल सकता है कोच, इस पूर्व दिग्गज को मिल सकती है कमान
Team India New Test Coach: टीम इंडिया दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है। जिसमें रोहित शर्मा नहीं खेल रहे हैं। इस दौरे पर टीम इंडिया का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, इससे पहले न्यूजीलैंड के साथ खेली गई घरेलू टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को शर्मनाक 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था। अब रोहित शर्मा के साथ-साथ टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर भी सवालों के घेरे में हैं। इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि टेस्ट टीम इंडिया का हेड कोच बदल सकता है।
इंग्लैंड के साथ होने वाली सीरीज में मिल सकती है कमान
दरअसल जबसे गौतम गंभीर टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट के हेड कोच बने हैं, तबसे टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी खराब देखने को मिला है। पहले टीम इंडिया को लंबे समय के बाद श्रीलंका को हाथों वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था, इसके बाद न्यूजीलैंड के हाथों भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: खुद से मांगा आराम या किया गया ड्रॉप? रोहित शर्मा को लेकर उठ रहे कई बड़े सवाल
वहीं अब रिपोर्ट्स सामने आ रही है कि इस साल इंग्लैंड के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के हेड कोच की कमान पूर्व भारतीय दिग्गज वीवीएस लक्ष्मण को सौंपी जा सकती है। हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।
वीवीएस लक्ष्मण थे पहली पसंद
टाइम्स नाउ ने पीटीआई के हवाले से अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि राहुल द्रविड़ के बाद टीम इंडिया के हेड कोच बनने के रूप में वीवीएस लक्ष्मण बीसीसीआई की पहली पसंद थे। हालांकि बीसीसीआई ने कई विदेशी दिग्गजों से भी हेड कोच बनने के लिए संपर्क किया था, लेकिन तीनों फॉर्मेट में कोई भी टीम इंडिया का हेड कोच नहीं बनना चाहता था। जिसके बाद गंभीर को हेड कोच बनाया गया था।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: ‘एक कप्तान के तौर पर ये…’, रोहित के बाहर रहने पर गावस्कर का बड़ा बयान