टेस्ट-वनडे कब तक खेलेंगे कोहली, रोहित और जडेजा? लक्ष्मण ने दिया जवाब
Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने टी20 क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है। उनके क्रिकेट के बसे रिटायरमेंट लेने के बाद अब उनके फ्यूचर को लेकर सवाल उठ रहे हैं। इसी बीच भारत के पूर्व बल्लेबाज और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण ने उन्हें भविष्य को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। ये तीनों स्टार्स अब वनडे और टेस्ट क्रिकेट में ही खेलते हुए नजर आएंगे।
दिग्गजों को दिया संदेश
विराट कोहली, रोहित शर्मा और जडेजा को लेकर लक्ष्मण ने कहा, 'विराट, रोहित और रवींद्र जडेजा ने इंडियन क्रिकेट की प्रगति में काफी ज्यादा योगदान दिया है। उन्होंने जैसे इस खेल को खेला है वो युवा खिलाड़ियों के उदाहरण हैं। उन्हें उनके शानदार करियर की बधाई।
फ्यूचर को लेकर कही ये बात
इन दिग्गजों के फ्यूचर को लेकर उन्होंने कहा, 'अब जब उन्होंने टी 20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया है तो मुझे यकीन वो अन्य प्रारूपों में लंबे समय तक खेलेंगे और देश का नाम रोशन करते रहेंगे। उन्हें उनके करियर के लिए बहुत-बहुत बधाई। मुझे उम्मीद है कि वो टेस्ट और वनडे क्रिकेट में अभी और ज्यादा योगदान देंगे।
टीम इंडिया की T20 वर्ल्ड कप में जीत को लेकर कही ये बात
साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मैच में मिली जीत को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा, 'जिस तरह के हालात में साउथ अफ्रीका जीत हासिल की थी वो इस टीम के करैक्टर को दिखाती है। आत्मविश्वास की वजह से उन्होंने साउथ अफ्रीका के जबड़े से जीत छीन ली थी।
ये भी पढ़ें- ये डच क्रिकेटर बन सकता है टीम इंडिया का नया फील्डिंग कोच, गंभीर ने सुझाया नाम
ये भी पढ़ें: WCL 2024: यूसुफ पठान की तूफानी पारी गई बेकार, इंडिया चैंपियंस को फिर मिली हार