वॉशिंगटन का 'सुंदर' स्पेल, पुणे में अबूझ पहेली बना स्पिनर, अश्विन के 7 साल पुराने रिकॉर्ड की हुई बराबरी
Washignton Sundar IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में वॉशिंगटन सुंदर की फिरकी का जादू सिर चढ़कर बोला। सुंदर की घूमती गेंदों पर न्यूजीलैंड के बल्लेबाज जमकर थिरते हुए नजर आए। टेस्ट क्रिकेट में जोरदार कमबैक करते हुए भारतीय स्पिनर ने कीवी टीम के सात बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। मेहमान टीम के बल्लेबाजों के लिए सुंदर अबूझ पहेली साबित हुए। वॉशिंगटन ने न्यूजीलैंड के पांच बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड करते हुए चलता किया। सुंदर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में संयुक्त रूप से तीसरा बेस्ट स्पेल फेंका। उन्होंने अपने 23.1 ओवर के स्पेल में 59 रन खर्च करते हुए 7 विकेट अपनी झोली में डाले।
सुंदर का घातक स्पेल
दूसरे टेस्ट मैच के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने जब प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया, तो हर कोई हैरान था। वजह थी कि कुलदीप यादव की जगह टीम में वॉशिंगटन सुंदर का नाम था। हालांकि, सुंदर अपने कप्तान के भरोसे पर एकदम खरे उतरे। वॉशिंगटन ने पुणे में स्पिन का ऐसा जाल बुना कि हर कीवी बल्लेबाज उसमें बुरी तरह उलझकर रह गया।
23 ओवर के स्पेल में सुंदर ने न्यूजीलैंड के 7 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई और पूरी टीम को 259 रन के स्कोर पर समेट दिया। टेस्ट क्रिकेट में भारतीय स्पिनर ने एक पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा पहली बार करके दिखाया है। टेस्ट में यह सुंदर का सबसे बेस्ट बॉलिंग फिगर भी है।
अश्विन की हुई बराबरी
वॉशिंगटन सुंदर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की ओर से संयुक्त रूप से तीसरा बेस्ट बॉलिंग स्पेल फेंका है। सुंदर ने इस मामले में अश्विन की बराबरी कर ली है। अश्विन ने साल 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में 59 रन देकर सात विकेट निकाले थे। सुंदर ने भी 59 रन देकर की कीवी टीम के सात बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। भारतीय स्पिनर ने न्यूजीलैंड के पांच बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड किया। वॉशिंगटन टेस्ट की एक पारी में पांच बैटर को बोल्ड करने वाले भारत की ओर से पांचवें गेंदबाज बने हैं। उनसे पहले यह कारनामा अनिल कुंबले और रविंद्र जडेजा भी कर चुके हैं।
स्पिनर्स ने झटके सभी 10 विकेट
पुणे टेस्ट की पहली पारी में वॉशिंगटन सुंदर और आर अश्विन की जोड़ी ने न्यूजीलैंड के सभी 10 विकेट निकाले। सुंदर की झोली में 7 विकेट आए तो अश्विन ने तीन कीवी बल्लेबाजों को चलता किया। टेस्ट क्रिकेट में भारत की सरजमीं पर खेलते हुए स्पिनर्स ने सभी 10 विकेट लेने का कारनामा छठी बार किया है। अश्विन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं।