38 गेंद में ठोका शतक..टीम से हुई परेशान तो लिया संन्यास, अब T20WC में तूफान मचाने लौट रही हैं 'लेडी गेल'

Women T20 Cricket में सबसे तेज शतक लगाने वाली वेस्टइंडीज की दिग्गज खिलाड़ी डिएंड्रा डॉटिन ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपने संन्यास के फैसले को वापस ले लिया है। उन्होंने 2 साल के बाद टीम में वापसी की है और उनका चयन भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए कर लिया गया है। 

featuredImage
Deandra Dottin

Advertisement

Advertisement

Women T20 World Cup 2024: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 3 अक्टूबर से होगा। इसके लिए तमाम क्रिकेट बोर्ड अपनी-अपनी टीम के नाम का ऐलान कर रही हैं। इस बीच वेस्टइंडीज की भी टीम का ऐलान किया गया है, जिसमें टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने वाली दिग्गज खिलाड़ी डिएंड्रा डॉटिन को भी जगह दी गई है। डिएंड्रा डॉटिन ने 2022 में खेल से संन्यास ले लिया था लेकिन अब उन्होंने मैदान में वापसी करने का फैसला किया है। वो अक्टूबर में UAE में आयोजित होने वाले वर्ल्ड कप में हिस्सा लेते हुए नजर आएंगी।

शानदार रहा है प्रदर्शन 

डिएंड्रा डॉटिन ने वेस्टइंडीज के लिए कुल 127 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 2697 रन बनाए हैं और 62 विकेट भी हासिल किए हैं। डॉटिन का हालिया फॉर्म भी लाजवाब रहा है। वो इसी साल महिला कैरेबियन प्रीमियर लीग (WCPL) लीग में तीसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी रही हैं। उन्होंने 4 पारियों में 113 रन बनाए थे। इस सीजन में दो से अधिक छक्के लगाने वाली वो एकमात्र बल्लेबाज रहीं थी। गुयाना अमेजन वॉरियर्स के खिलाफ उन्होंने 38 गेंदों पर 53 रन बनाए थे।

क्यों लिया था संन्यास

डिएंड्रा डॉटिन ने अपना आखिरी टी20 मैच दो साल पहले कॉमनवेल्थ गेम्स में बारबाडोस के लिए भारत के खिलाफ खेला था। इसी टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने अचानक से संन्यास की घोषणा कर दी थी। उन्होंने संन्यास का कारण टीम के माहौल को बताया था। हालांकि पिछले महीने ही उन्होंने अपना फैसला बदल दिया था। जिसके बाद उन्हें वेस्टइंडीज की टी20 टीम में चुना गया है।

38 गेंद पर जड़ा था शतक

डिएंड्री डॉटिन ने 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ महिला टी20 क्रिकेट का सबसे तेज शतक जड़ा था। उन्होंने इस मैच में 38 गेंद पर शतक मारा था। इस मैच में उन्होंने 45 गेंद पर नाबाद 112 रन बनाए थे।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए घोषित वेस्टइंडीज की टीम 

हेली मैथ्‍यूज (कप्‍तान), शेरमेन कैंपबेल, आलिया ऐलेनी, ऐफ़ी फ़्लेचर, अशिमी मुनिसर, चेडीन नेशन, चिनली हेनरी, डिएंड्रा डॉटिन, करिश्‍मा रामचरक, मैंडी मांगरू, नेरिसा क्रैफ़टन, क़ायना जोसेफ़, शामिला कॉनेल, स्‍टेफ़नी टेलर, ज़ाइदा जेम्‍स

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वेस्टइंडीज का शेड्यूल

दिनांक विपक्षी टीमस्थान 
4 अक्टूबरसाउथ अफ्रीकादुबई
6 अक्टूबरस्कॉटलैंडदुबई
10 अक्टूबरबांग्लादेशशारजाह
15 अक्टूबरइंग्लैंडदुबई
17 अक्टूबरपहला सेमीफाइनल
18 अक्टूबरदूसरा सेमीफाइनल
20 अक्टूबरफाइनल

 

ये भी पढ़ें;- ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली घरेलू सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, ये खिलाड़ी बना कप्तान

ये भी पढ़ें;- भारत-पाकिस्तान के मुकाबले की तारीख तय, 18 सदस्यीय टीम घोषित, दिग्गजों को आराम

Open in App
Tags :