Advertisement

WI vs SA: घर में आते ही तूफानी गेंदबाज ने लगाई दहाड़, साउथ अफ्रीका पर टूटा कहर

West Indies vs South Africa 2nd Test: वेस्ट इंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट शुरू हो गया है। जिसमें शमर जोसेफ और जायडन सील्स ने शानदार गेंदबाजी से महफिल लूटी।

WI vs SA

West Indies vs South Africa 2nd Test: किसी भी नए खिलाड़ी के लिए इससे बड़ी बात क्या होगी कि वह अपने होम ग्राउंड पर पहली बार खेले और शानदार प्रदर्शन से विरोधी टीम के छक्के छुड़ा दे। हम बात कर रहे हैं वेस्ट इंडीज के युवा तेज गेंदबाज शमर जोसेफ की। विंडीज के 24 साल के इस गेंदबाज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन अपनी तूफानी गेंदबाजी का ऐसा कहर बरपाया कि मेहमान टीम की 'रूह कांप' गई। गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में शमर जोसेफ की शानदार गेंदबाजी के आगे साउथ अफ्रीका की टीम घुटनों पर आ गई। गुयाना का स्टेडियम शमर का होम ग्राउंड है और वह यहां पहली बार टेस्ट खेल रहे हैं।

शमर की घातक गेंदबाजी

शमर ने 12.1 ओवर में 5 विकेट चटका डाले। गेंदबाज ने 11वें ओवर में साउथ अफ्रीका के ओपनर एडेन मार्करम को 14 रन पर बोल्ड कर सनसनी मचाई। इसके बाद दूसरी गेंद पर कप्तान टेम्बा बावुमा का विकेट चटकाकर उन्हें डक पर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद उन्होंने 29वें ओवर में डेविड बेडिंघम को 28, 30वें ओवर में वियान मूल्डर को डक और विकेटकीपर काइल वेरेने को 21 रन पर आउट कर साउथ अफ्रीका को घुटनों पर ला दिया। खास बात यह है कि शमर अपना छठा ही टेस्ट खेल रहे हैं। जिसमें उन्होंने तीसरी बार 5 विकेट चटका डाले हैं। अब वे बेहद घातक नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Duleep Trophy: फ्री में कहां देख सकेंगे दलीप ट्रॉफी के मैच? यहां जानें पूरी डिटेल

सील्स ने भी किया कमाल

शमर के साथ ही जायडन सील्स ने भी इस मुकाबले में अब तक घातक गेंदबाजी की है। सील्स ने अपने पहले 10 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट चटका दिए हैं। इसके साथ ही जेसन होल्डर ने एक विकेट निकाला है। साउथ अफ्रीका की पतली हालत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उसके 9 विकेट 97 रन पर गिर चुके हैं।

ये भी पढ़ें: सेक्स स्कैंडल में फंस चुके हैं ये 5 दिग्गज क्रिकेटर, एक ने तो लाइव टीवी पर ही कर दी ये शर्मनाक हरकत

Open in App
Tags :