बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए वेस्टइंडीज महिला टीम का हुआ ऐलान, इन दो खिलाड़ियों को मिली जगह
West Indies women's team: वेस्टइंडीज महिला टीम को बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है। ये सीरीज 19-31 जनवरी तक सेंट किट्स के बैसेटेरे में वार्नर पार्क में खेली जाएगी। इस लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में चेरी एन फ्रेजर और जैनिलिया ग्लासगो को शामिल किया गया है। टीम में ये खिलाड़ी रशदा विलियम्स और शमिलिया कॉनेल की जगह लेंगी।
पहली बार वेस्टइंडीज का दौरा कर रही है बांग्लादेश की टीम
बांग्लादेश की टीम को तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलना है। यह बांग्लादेश का वेस्टइंडीज का पहला दौरा है। दोनों टीमों के बीच पिछली बार मुकाबला 10 अक्टूबर को यूएई में 2024 आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 के ग्रुप स्टेज में हुआ था। इस मैच में वेस्टइंडीज ने शारजाह में बांग्लादेश को आठ विकेट से हराया था।
वहीं, वनडे मैच में आखिरी बार इन दोनों के बीच मैच 8 मार्च, 2022 को न्यूजीलैंड में हुआ था। इस मैच में वेस्टइंडीज ने चार रन से जीत हासिल की थी। इन दोनों देशों के बीच 4 टी20 और एक बार वनडे मैच हुआ है। बांग्लादेश ने अभी तक वेस्टइंडीज को किसी भी फॉर्मेट में नहीं हराया है।
सीडब्ल्यूआई के क्रिकेट निदेशक माइल्स बैसकॉम्ब ने जारी किया बयान
क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) के क्रिकेट निदेशक माइल्स बैसकॉम्ब ने इस सीरीज को लेकर कहा, "हम बांग्लादेश के खिलाफ एक रोमांचक व्हाइट-बॉल सीरीज के लिए उत्साहित हैं। इस सीरीज से दोनों देशों के क्रिकेट संबंध और ज्यादा मजबूत होंगे। हाल के सालों में हमें बांग्लादेश की प्रगति देखी है। ये सीरीज दोनों देशों के लिए महत्वपूर्ण है। हमें उम्मीद है कि दोनों फॉर्मेट में फैंस को रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे।
वेस्टइंडीज की टीम: हेली मैथ्यूज (कप्तान), शमीन कैम्पबेले (उप-कप्तान), आलियाह एलीने, नेरिसा क्राफ्टन, डिएंड्रा डॉटिन, एफी फ्लेचर, चेरी एन फ्रेजर, शबिका गजनबी, जैनीलिया ग्लासगो, चिनेल हेनरी, जैदा जेम्स, कियाना जोसेफ, मैंडी मंगरू, अश्मिनी मुनिसर और करिश्मा रामहरैक।