2 दिन, 11 घंटे, फॉलोऑन मिलने के बाद गौतम गंभीर ने ऐसे बचाई थी भारत की 'इज्जत'
Gautam Gambhir: भारतीय टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का तीसरा मैच 14 दिसंबर से ब्रिसबेन में खेला जा रहा है। चौथे दिन भारतीय बल्लेबाजों ने संघर्ष भरी बल्लेबाजी की। अंत में भारतीय गेंदबाजों ने मोर्चा संभाला और भारत को फॉलोऑन से बचा लिया। भारत को इस मैच में फॉलोऑन बचाने के लिए 244 रनों की दरकार थी।
आकाशदीप और जसप्रीत बुमराह ने इस मुश्किल टास्क को पार कर लिया। भारत को फॉलोऑन से बचता देख गौतम गंभीर ड्रेसिंग रूम में काफी खुश हुए, जिसका रिएक्शन भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। हालांकि कभी गंभीर ने फॉलोऑन मिलने के बाद भी टीम इंडिया की लाज बचाने के लिए 11 घंटे बल्लेबाजी की थी।
गौतम गंभीर ने जब भारत की लाज बचाई
साल था 2009, भारतीय टीम वीरेंद्र सहवाग की अगुवाई में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा मैच खेल रही थी। मुकाबला नेपियर में खेला जा रहा था। मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 619/9 रन बनाकर भारत का हौसला पहले ही पस्त कर दिया था। कीवी टीम की ओर से तीन खिलाड़ियों ने शतक जमाया। रॉस टेलर ने 151 रनों की शानदार पारी खेली थी, जबकि जेसी राइडर ने दोहरा शतक जमाया था और 201 रन बनाए थे। वहीं ब्रेंडन मैंकुलम ने भी 115 रनों का योगदान दिया था। भारतीय टीम इस मैच में फॉलोऑन बचाने में असफल रही।
टीम इंडिया 305 रनों पर सिमट गई। हालांकि इसके बाद कीवी टीम के कप्तान डेनियल विटोरी ने फॉलोऑन की मांग की, जिसके बाद भारत को फिर से बल्लेबाजी के लिए उतरना पड़ा। हालांकि दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने अपना दम खम दिखाया। खासकर गौतम गंभीर ने। उन्होंने 436 गेंदें खेलकर 137 रनों की संयम भरी पारी खेली और मुकाबला ड्रॉ कराने में सबसे अहम भूमिका निभाई। गौतम ने इस मैच में 11 घंटे बल्लेबाजी कर विरोधी टीम के होश उड़ा दिए थे। उनके अलावा वीवीएस लक्ष्मण ने 124 रन बनाए थे। गंभीर की ऐतिहासिक पारी आज भी भारतीय इतिहास के पन्नों में अमर है।
भारत की हालत पस्त
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे मैच में भारतीय टीम को पांचवें दिन शानदार खेल दिखाना होगा। कम से कम भारतीय टीम को कोच गौतम गंभीर की उस पारी को याद करना होगा, जो उन्होंने साल 2009 में न्यूजीलैंड दौरे पर खेली थी। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में 445 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 252/9 रन बना लिए हैं।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: विराट-रोहित को लेकर अनिल कुंबले को देनी पड़ी सफाई, किया साजिश का खुलासा