गाबा टेस्ट के बाद कौन सी टीमें हैं WTC FINAL खेलने की दावेदार, देखें लिस्ट
WTC FINAL: जैसे-जैसे वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के मुकाबले खत्म हो रहे हैं, वैसे-वैसे इस चैम्पियनशिप का पॉइंट्स टेबल भी बदलता रहता है। जब से पॉइंट्स टेबल की शुरुआत हुई है, तब से टेस्ट क्रिकेट पूरी तरह बदल गया है। यही वजह है कि सभी टीमें डब्ल्यूटीसी फाइनल मुकाबले में जगह बनाने के लिए पूरा जोर लगा देती है। इसके रोमांच का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अब तक कोई भी टीम फाइनल मुकाबले में जगह नहीं बना पाई है। आइए एक नजर डालते हैं उन टीमों पर, जो अगले साल इसका फाइनल खेलने की दावेदार हैं।
दक्षिण अफ्रीका
अपने नाम के आगे 63.33% जीत प्रतिशत के साथ दक्षिण अफ्रीका की टीम डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाने की प्रबल दावेदार है। टीम को अब पाकिस्तान के खिलाफ दो मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसमें से वो एक मैच में भी जीत दर्ज करने से फाइनल मुकाबले में जगह बना लेगा। प्रोटियाज टीम ने हाल ही अपने घर में श्रीलंका को 2-0 से मात दी, साथ ही बांग्लादेश को उन्हीं के घर में 2-0 से रौंद दिया।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: गाबा टेस्ट के बाद क्या बोले कप्तान रोहित? इन खिलाड़ियों को दिया ड्रॉ का क्रेडिट
ऑस्ट्रेलिया
डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में इस समय ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे नंबर पर है और वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में जगह बनाने की प्रबल दावेदार है। टीम को अभी कुल चार मैच खेलने हैं, जिसमें से दो मैच भारत के खिलाफ हैं। टीम अगर भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में एक और मैच हार जाती है तो भी उसके पास श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के साथ फाइनल में जगह बनाने का मौका रहेगा।
भारत
न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर 0-3 से अप्रत्याशित हार झेलने के बाद टीम इंडिया की हालत खराब है। टीम लंबे समय से टॉप पर भी थी, लेकिन अब समय बदल गया है। अब टीम को कंगारू टीम के खिलाफ अगले दोनों मैच जीतने होंगे, साथ ही अन्य टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा।
यह भी पढ़ें: R Ashwin के रिटायरमेंट पर विराट कोहली ने लिखा इमोशनल पोस्ट, कही दिल छू लेने वाली बात