मिशेल मार्श की जगह लेने वाले ब्यू वेबस्टर कौन? जो सिडनी टेस्ट से करेंगे डेब्यू
Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर खेले जाने वाले 5वें टेस्ट में तस्मानियाई ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर को मौका मिलेगा। वेबस्टर को ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिचेल मार्श की जगह टीम में शामिल किया गया है। मार्श की बल्लेबाजी में खराब प्रदर्शन और गेंदबाजी में कम योगदान के कारण उन्हें टीम से बाहर किया गया है। कप्तान पैट कमिंस ने टेस्ट से पहले यह घोषणा की कि वेबस्टर ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे। ऑस्ट्रेलिया के पास बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को एक दशक बाद जीतने का मौका है।
कब किया था फर्स्ट-क्लास डेब्यू
ब्यू वेबस्टर ने 2014 में अपना फर्स्ट-क्लास डेब्यू किया था। अब 31 साल की उम्र में वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पहला मैच खेलने जा रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि यह लगातार दूसरा मैच होगा जब ऑस्ट्रेलिया की टीम में किसी खिलाड़ी का डेब्यू हो रहा है। इससे पहले बॉक्सिंग डे टेस्ट में सलामी बल्लेबाज सैम कॉन्स्टास ने डेब्यू किया और शानदार प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा।
शेफील्ड शील्ड में शानदार प्रदर्शन
ब्यू वेबस्टर ने पिछले कुछ सालों में ऑस्ट्रेलिया की घरेलू टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड में शानदार प्रदर्शन किया है। पिछले सीजन में उन्होंने वेस्टइंडीज के दिग्गज गारफील्ड सोबर्स के बाद ऐसा कारनामा किया जो कोई और नहीं कर सका। वेबस्टर ने 900 से अधिक रन बनाए और 30 से ज्यादा विकेट लिए। उन्होंने 938 रन 58.62 की औसत से बनाए और 30 विकेट 29.30 की औसत से हासिल किए।
ब्यू वेबस्टर के फस्ट-क्लास क्रिकेट में रिकॉर्ड
ब्यू वेबस्टर ने अब तक 93 फर्स्ट-क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 5297 रन 37.83 की औसत से बनाए हैं, जिसमें 12 शतक और 24 अर्धशतक शामिल हैं। गेंदबाजी में उन्होंने 148 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा उन्होंने 54 वनडे मैचों में 1317 रन बनाए और 44 विकेट लिए हैं। वहीं T20 में उनके नाम 1700 रन और 24 विकेट दर्ज हैं। बो वेबस्टर का ये मौका उनके शानदार घरेलू रिकॉर्ड का अवॉर्ड है।