IND vs AUS: कौन हैं 'Mr. Fix-It'? जो बनना चाहता है टीम इंडिया का कप्तान
Who Is 'Mr. Fix-It': भारतीय टीम में इन दिनों काफी हलचल मची हुई है। मेलबर्न टेस्ट के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली और कोच गौतम गंभीर तक पर सवाल उठ रहे हैं। वहीं कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। इस बीच टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम की खबरें भी लीक हुई, जिसमें कहा गया कि मेलबर्म में मिली हार के बाद हेड कोच गौतम गंभीर ने सीनियर से लेकर जूनियर खिलाड़ियों तक की जमकर क्लास लगाई। इस बीच एक वर्ड काफी ज्यादा वायरल हो रहा है, जिसके बारे में हर कोई जानना चाहता है। जी हां हम बात कर रहे हैं 'Mr. Fix-It' वर्ड की। जो पिछले 2 दिन से काफी ट्रेंड कर रहा है। अब फैंस जानना चाहते है कि ये वर्ड आखिर किस भारतीय खिलाड़ी के लिए यूज किया जा रहा है।
कौन हैं 'Mr. Fix-It'
दरअसल इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट सामने आई है कि भारतीय टीम के एक खिलाड़ी ने अंतरिम कप्तान के रूप में अपना नाम मैनेजमेंट के सामने दिया है। हालांकि इस खिलाड़ी का नाम सामने नहीं आया है, लेकिन इसको लेकर ये रिपोर्ट जरूर सामने आई है कि ये टीम इंडिया का कोई सीनियर खिलाड़ी ही है। अब टीम इंडिया की स्थिति को सुधारने के लिए इस सीनियर खिलाड़ी ने खुद को 'Mr. Fix-It' बताया है।
ये भी पढ़ें:- पैट कमिंस नहीं, श्रीलंका दौरे पर ये खिलाड़ी हो सकता है ऑस्ट्रेलिया का कप्तान; सामने आया बड़ा अपडेट
सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा
अब सोशल मीडिया पर भी 'Mr. Fix-It' को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं। हर कोई अंदाजा लगा रहा है कि आखिर कौन ये खिलाड़ी हो सकता है। ज्यादातर फैंस का मानना है कि ये सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली हो सकते हैं। सिडनी टेस्ट से पहले कप्तानी को लेकर विराट कोहली के नाम की काफी चर्चा भी हो रही है लेकिन इसकी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है। विराट पहले ही खुद से टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ चुके थे।
दूसरी तरफ रोहित के बाद जसप्रीत बुमराह को टेस्ट टीम इंडिया के नए कप्तान के रूप में देखा जा रहा है। पर्थ टेस्ट में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में भी बुमराह को टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए देखा गया था। इस मैच में टीम इंडिया ने भी शानदार जीत हासिल की थी। वहीं इस सीरीज के लिए बुमराह को उपकप्तान भी बनाया गया है।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: टीम इंडिया की Playing 11 में होगा बड़ा बदलाव, 2 खिलाड़ियों की एंट्री लगभग तय