IND vs AUS: कौन हैं विराट कोहली से भिड़ने वाली जर्नलिस्ट? एयरपोर्ट पर हुआ था विवाद
India vs Australia 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न में 26 दिसंबर से खेला जाएगा। इस मैच के लिए जब विराट कोहली मेलबर्न एयरपोर्ट पर पहुंचे थे तो उनका ऑस्ट्रेलिया की एक लेडी जर्नलिस्ट के साथ विवाद हो गया था। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा था। अब भारतीय फैंस जानना चाहते हैं कि आखिर कोहली से भिड़ने वाली ये लेडी ऑस्ट्रेलियाई जर्नलिस्ट कौन हैं?
नैट योनिडिस से हुआ था कोहली का विवाद
दरअसल जिस लेडी जर्नलिस्ट के साथ विराट कोहली की बहस हुई थी, उनका नाम नैट योनिडिस है। नैट योनिडिस एक स्पोर्ट्स प्रेजेंटेटर हैं, वे फिलहाल मेलबर्न में नाइन न्यूज चैनल के लिए काम करती हैं। इसके अलावा योनिडिस 7 नेटवर्क और फॉक्स स्पोर्ट्स ऑस्ट्रेलिया जैसे बड़े चैनलों के साथ काम कर चुकीं हैं।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट के लिए टीम इंडिया में हो सकते हैं 2 बदलाव, इस खिलाड़ी का कटेगा पत्ता!
मेलबर्न एयरपोर्ट पर योनिडिस चैनल 7 क्रू का हिस्सा थीं, इस दौरान वे कोहली और उनके परिवार की तस्वीरें ले रहीं थीं। जिसके बाद कोहली ने इस जर्नलिस्ट से परिवार की तस्वीरें हटाने के लिए कहा था, जिस पर कोहली थोड़ा गुस्सा भी हो गए थे।
मेलबर्न में होगा चौथा टेस्ट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक तीन मैच खेले जा चुके हैं। फिलहाल दोनों टीमें सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं। सीरीज का तीसरा मैच बारिश के चलते पांचवें दिन ड्रॉ कर दिया गया था। अब चौथा मैच मेलबर्न में खेला जाएगा, इस मैच को लेकर दोनों टीमें जमकर प्रैक्टिस कर रही है। जो भी टीम मेलबर्न टेस्ट को जीत लेगी वो सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर लेगी। दूसरी तरफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिहाज से टीम इंडिया के लिए इस मैच रो जीतना बेहद जरूरी है।
ये भी पढ़ें:- हिटमैन को हुआ क्या! कामचलाऊ गेंदबाज के खिलाफ भी बेबस दिखे रोहित शर्मा, वीडियो वायरल